केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बिहार के रोहतास स्थित सासाराम में दौरे के लिए जाने वाले थे लेकिन बिहार में रामनवमी को पनपी हिंसा के कारण अमित शाह को अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। बिहार बीते दो दिनों से हिंसा का माहौल बना हुआ है। हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिसबल तैनात किया गया है जिससे अब हालात नियंत्रित है।
रातभर में ही AAG को हटाया, अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होगी ब्लास्ट के आरोपियों की SLP
अभी स्थानीय इलाकों में धारा-144 लगी हुई है। इसी कारण शाह को सासाराम के सम्राट अशोक की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम स्थगित करने पड़े। अब अमित शाह नवादा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। खबरों के अनुसार शाह शनिवार की रात पटना पहुंचेंगे और वहां से सीधे नवादा के लिए रवाना होंगे।
आज से होंगे वित्तीय वर्ष के ये बड़े बदलाव, morningnewsindia पर देखें पूरी जानकारी
रामनवमी के मौके पर हुई इस घटना में बिहार के नालंदा से 27, जबकि सासाराम से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। बिहार के अलावा महाराष्ट्र और बंगाल से भी हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आई थी। रामनवमी को शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा में उपद्रवियों ने पथराव शुरु कर दिया था। इसी तनाव के कारण तीनों राज्यों में पुलिसबल तैनात किया गया।
10 महीने जेल में बिताने के बाद आज बाहर आएंगे सिद्धू, जेल के बाहर जश्न शुरु
वहीं बीजेपी के नेताओं का कहना है कि बिहार सरकार ने अमित शाह के दौरे के कारण धारा-144 लागू की है। वो नहीं चाहते थे कि शाह वहां सम्राट अशोक जयंती के कार्यक्रमों में शामिल हो। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सब कहा है। साथ ही कहा कि यह हिंसा एक साजिश के तहत फैलाई गई है।