BJP MLA Bal Mukund Acharya Birthday: राजस्थान की हवामहल से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक 'महंत बालमुकुंद आचार्य' जी का आज जन्मदिन है। वह पहली बार राजनीति में उतरे है। अपने पहले ही चुनाव में बाबा बालमुकुंद आचार्य जी विधायक चुने गए है। उन्हें जयपुर शहर की हवामहल विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी आरआर तिवारी के खिलाफ जीत हासिल हुई थी। उन्हें 95989 वोट प्राप्त हुए और उनकी जीत का अंतर महज 974 वोटों का रहा।
'महंत बालमुकुंद आचार्य' जी पहली चुनावी जीत दर्ज करते ही सोशल मीडिया पर छा गए थे। बाबा जीत के अगले दिन ही अपने क्षेत्र में अवैध बूचड़खानों को बंद करवाने पहुंच गए थे। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में बाबा अवैध रूप से बूचड़खाने चलाने वाले दुकानदारों को उग्र रुप से समझाते नजर आये। हिंदुत्व की राजनीति को पसंद करने वाले लोगों को उनका यह उग्र अंदाज बेहद पसंद आया।
बाबा बने सोशल मीडिया सेंसेशन
'मॉर्निंग न्यूज़ इंडिया' के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी पर बाबा का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद एक के बाद एक वीडियो बाबा के एक्शन अवतार के नजर आये। इस बीच बाबा बालमुकुंद आचार्य जी का दिलेर अवतार भी कुछ वीडियो में नजर आया। जिसके बाद बाबा तेजी से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए। बालमुकुंद आचार्य जयपुर के हाथोज धाम के महंत भी है। वह हिंदू धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है। अब वह राजस्थान के वायरल विधायक है।
यह भी पढ़े: जयपुर की टॉप 5 डेस्टिनेशन, जहां New Year सेलिब्रेशन होगा कमाल
'बाबा बवाल है' टैग लाइन से फेमस
'बाबा बवाल है' टैग लाइन के साथ बाबा बालमुकुंद आचार्य 'बाबा बवाली' के नाम से भी पहचाने जाने लगे है। बाबा कहते है कि भारतीय जनता पार्टी किसी एक धर्म या जाति विशेष की पार्टी नहीं है यह सभी धर्म और समाजों को साथ लेकर चलने वाली है। बल्कि कांग्रेस के राज में अल्पसंख्यकों का सही से विकास नहीं हुआ और उन्हे आगे बढ़ने के अवसर नही मिले। कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को वोट के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य से दूर रखा है।
यह भी पढ़े: पायलट से दूर हुआ राजस्थान! गुर्जर-युवाओं से टूटेगा कांग्रेस का साथ?
48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे बाबा
28 दिसंबर 1976 को जन्मे बाबा बालमुकुंद आचार्य आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। हालांकि उनका यह सेलिब्रेशन अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में निकलेगा। 'मॉर्निंग न्यूज़ इंडिया' की तरफ से 'बाबा बालमुकुंद आचार्य' को 48वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।