UP Vacancy 2024: योगी सरकार यूपी में शिक्षा को दुरुस्त करने की तैयारियां कर रहा है। जिसके लिए यहां कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षकों की बंपर भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। यूपी में 442 इन विद्यालयों में 3000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती बेसिक शिक्षा को दुरुस्त करने के लिए की जा रही है। उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से kasturba gandhi balika vidyalaya vacancy 2024 शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है। फिलहाल इसे स्वीकृति नहीं मिली है, जल्द ही स्वीकृति मिलने के साथ भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े:SSC GD Constable 2024 ऐसे करें परीक्षा में चयन की तैयारी, ये टिप्स और ट्रिक्स होंगे मददगार
भर्ती जल्द शुरू
UP Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश में बालिका शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए kasturba gandhi balika vidyalaya की स्थापना की गई थी। विद्यालयों में 3 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू हो सकती है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक भर्ती के लिए इन पदों को बनाने का प्रस्ताव भेजा है। जिसकी जानकारी यूपी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को जानकारी जारी की गई है। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को इंटरमीडिएट तक भी किया गया है। यहां प्रत्येक विद्यालय में 7 शिक्षक जो कुल करीब 3 हजार शिक्षक होंगे। इसकी नियुक्ति की जाएगी।
यह भी पढ़े:AIESL vacancy असिस्टेंट सुपरवाइजर के लिए aiesl ने निकाली वैकेंसी, 27 हजार होगी सैलरी
नए साल में अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले शैक्षणिक कार्य में इसकी शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है। आगामी सत्र से दाखिले भी यहां शुरू हो जाएंगे। इसलिए शिक्षक रिक्तियों भरना भी जरूरी है। जिससे गरीब परिवारों या पिछड़े वर्ग की बालिकाएं विज्ञान की पढ़ाई कर सकें। धीरे-धीरे यहां कॉमर्स व आर्ट्स की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी।
ये होगी सैलरी
UP Vacancy 2024 विद्यालयों में फुल टाइम अध्यापन करने वालों को 22500 रुपए और पार्टटाइम पढ़ाने वाले शिक्षकों को को 8998 रुपए सैलरी दी जाएगी।