XpoSAT Launch: भारत की नए साल की शुरुआत भी बेहद धमाकेदार अंदाज में हुई है। खगोल विज्ञान (Khagol Vigyan) के सबसे बड़े रहस्यों में से एक ब्लैक होल (Black Hole) के बारे में जानकारी जुटाने के लिए भारत ने नया उपग्रह अंतरिक्ष में भेज दिया है। इसे नाम दिया गया है XpoSAT.
यह भी पढ़े: 'श्री राम' की भक्ति में डूबा पाकिस्तान! मुस्लिम भी बोले 'जय सियाराम'
रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च
सुबह 9.10 बजे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के इस पहले एक्स-रे पोलरीमीटर उपग्रह यानी ‘एक्सपोसैट’ को रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) सी 58 के जरिए लॉन्च किया। यह महज 21 मिनट में अंतरिक्ष में 650 किमी ऊंचाई पर जाएगा। इस रॉकेट का यह 60वां मिशन होगा।
इस मिशन में एक्सपोसैट के साथ साथ 10 अन्य उपग्रह भी पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित होंगे। इस उपग्रह का लक्ष्य सुदूर अंतरिक्ष से आने वाली गहन एक्स-रे का पोलराइजेशन यानी ध्रुवीकरण पता लगाना है। यह किस आकाशीय पिंड से आ रही हैं, यह रहस्य इन किरणों के बारे में काफी जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़े: राजस्थान से अयोध्या के लिए चलेंगी स्पेशल 15 ट्रेनें
ये 10 उपग्रह भी होंगे स्थापित
- टेक मी 2 स्पेस कंपनी द्वारा निर्मित 'रेडिएशन शील्डिंग एक्सपेरिमेंट मॉड्यूल'
- एलबीएस महिला तकनीकी संस्थान की महिलाओं द्वारा निर्मित उपग्रह
- केजे सोमैया तकनीकी संस्थान का शौकिया तौर पर बनवाया गया 'रेडियो उपग्रह बिलीफसैट'
- इंस्पेसिटी स्पेस लैब द्वार निर्मित 'ग्रीन इम्पल्स ट्रांसमीटर' उपग्रह
- ध्रुव स्पेस द्वारा निर्मित 'लॉन्चिंग एक्सपीडिशंस फॉर एस्पायरिंग टेक्नोलॉजीस टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर उपग्रह'
- बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस द्वारा विकसित 'रुद्र 0.3 एचपीजीपी और आर्का 200' उपग्रह
- इसरो के पीआरएल द्वार निर्मित 'डस्ट एक्सपेरिमेंट' उपग्रह
- विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र द्वारा विकसित 'फ्यूल सेल पावर सिस्टम और सिलिकॉन आधारित उच्च ऊर्जा सेल'