जयपुर। अयोध्या में Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में अक्षत निमंत्रण दिए जा रहे हैं। भारत के 15 करोड़ घरों में राम मंदिर अक्षत निमंत्रण को पहुंचाना है जो एक बहुत ही कठिन कार्य है। हालांकि, इस कठिन कार्य को करने का बीड़ा RSS और VHP ने उठाया है। इसको लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद ने एक बड़ा अभियान लॉन्च किया है। इसको इतिहास का सबसे बड़ा अभियान भी बताया जा रहा है। इसके तहत देश में घर-घर पहुंचकर 'अक्षत' पहुंचाया जाएगा। इसी के साथ ही 'सबके राम' का नारा भी पूरे देश में प्रचारित किया जा रहा है।
15 करोड़ घरों तक पहुंचेगा अक्षत
RSS और उसके सहयोगी संगठन विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने 15 करोड़ घरों तक अक्षत पहुंचने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने, पड़ोस के मंदिरों को सजाने और दीया जलाकर अपने-अपने घरों के मंदिरों को सजाने की अपील की जा रही है। इसको लेकर लोगों को बताया जा रहा है कि वो राम मंदिर के उद्घाटन की खुशियां।
अक्षत के साथ दी जा रही राम और मंदिर की तस्वीर
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की तरफ से 15 जनवरी तक लोगों को पवित्र 'अक्षत' के साथ भगवान श्रीराम और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीर बांटी जारही है। देशभर में लोगों को अक्षत और तस्वीर बांटने का कार्य व्यक्तिगत रूप से यानी घर-घर जाकर किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: अरुण योगीराज रामलला समेत बना चुके हैं कई भव्य मूर्तियां, देखें लिस्ट
भगवान वाल्मिकी आश्रम से हुई शुरूआत
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में अक्षत बांटने की शुरुआत भगवान वाल्मिकी आश्रम से की गई। ये वो ही क्षेत्र जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। इसके साथ्ज्ञ ही अक्षत बांटने के अभियान के दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि वो प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अपने पड़ोस के मंदिरों में जाएं। वीएचपी की तरफ से मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: जयपुर के इस मंदिर में ब्रह्म स्वरूप में विराजमान हैं प्रभु श्री राम
RSS-VHP ऐसे चला रही पूरा अभियान
RSS-VHP की तरफ से इस अभियान के पहले हिस्से के तौर पर लोगों को 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा के दिन रात के समय अपने-अपने घरों में कम से कम 5 दीपक जलाने को कहा जा रहा है। इस अभियान के दूसरे हिस्से के तौर पर लोगों को अयोध्या के दर्शन करवाए जाएंगे। 22 जनवरी के बाद लोग राम मंदिर में जाकर पूजा कर सकेंगे। आपको बता दें कि भाजपा 22 जनवरी के बाद रोज 55 लाख लोगों को राम मंदिर के दर्शन करवाने की योजना बनाकर कार्य कर रही है।