भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में शुरू हो चुका है। मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम 55 रनों पर ढेर हो गई और इसके बाद भारतीय टीम भी 153 रन आल आउट हो गई। इसके बाद अफ्रीका ने दूसरी पारी में 62 रन बनाकर अपने 3 अहम विकेट भी गंवा दिए। लेकिन पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जबरदस्त कहर देखने को मिला और उनके नाम 6 विकेट रहे।
यह भी पढ़े: सीएम केजरीवाल और ईडी में बढ़ता टकराव, जानें इसकी वजह
विकटों का लगा ढ़ेर
मैच शुरू होने से पहले किसी को उम्मीद नहीं थी एक दिन में दो पारी खत्म हो जाएगी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कुल 23 विकेट गिरे। पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके और बुमराह—मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए। भारतीय टीम पहली पारी में 153 रनों पर ढेर हो गई है लेकिन उसे पहली पारी में 98 रनों की बढ़त मिली। टीम के 7 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके और अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी के साथ नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़े: अयोध्या पहुंचना है बेहद आसान, ये है बस, ट्रेन, फ्लाइट मार्ग और टाइम
केपटाउन में मिलेगी जीत
केपटाउन के मैदान में अभी तक भारतीय टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। कुल 6 मैच खेले है लेकिन जीत नहीं और इस मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अगर वह अफ्रीकी टीम के 7 विकेट जल्दी लेता है तो उसकी जीत निश्चित है।
पहले दिन का खेल खत्म
पहले दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 62 रन बनाए है। अफ्रीकी टीम के लिए एडेन मार्करम (36) और डेविड बेडिंघम (7) रन से आगे खेलने उतरेंगे। भारत के पास अभी भी 36 रनों की बढ़ती है और उसे आज जीत मिल सकती है लेकिन उसे पहले अफ्रीकी टीम के 7 खिलाड़ियों को जल्दी आउट करना होगा।
भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन जारी
भारतीय टीम अभी इस मैच में मजबूत स्थिति में दिख रही है लेकिन पहली पारी में 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही चलते बने। भारतीय टीम ने 5 विकेट तो केवल 10 गेंदों ही गंवा दिए। विराट कोहली के आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी ज्यादा कुछ नहीं कर सका।
शार्दुल और अश्विन बाहर
इस टेस्ट मैच के लिए रवींद्र जडेजा और मुकेश कुमार को लिया गया और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन को बाहर किया गया।
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार
अफ्रीका प्लेइंग इलेवन 11: डीन एल्गर , एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी