Virtual Gangrape Safety: हमारे आधुनिक समाज में लड़कियां खुलेआम घूम रहे दरिदों से परेशान है। लेकिन अब तो वर्चुअल दुनिया भी लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गई है। हाल ही में ब्रिटेन की 16 वर्षीय लड़की के साथ मेटावर्स में हुए वर्चुअल गैंगरेप की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।
क्या है मेटावर्स?
(What is Metaverse)
मेटावर्स का मतलब है वर्चुअल दुनिया। इस दुनिया में लोग नहीं बल्कि लोगों के अवतार बनाए जाते है। कोई भी यूजर मेटावर्स में साइन-इन कर वर्चुअल दुनिया में पहुंच जाता है। साइन-इन करने के बाद यूजर को उसका हूबहू अवतार मिलता है। ब्रिटेन की 16 वर्षीय लड़की के वर्चुअल अवतार के साथ मेटावर्स में पुरुषों के कुछ अवतारों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। मेटावर्स में Virtual Reality Game के दौरान हुई इस घटना ने लड़की को मानसिक तौर पर चोट दी है।
यह भी पढ़े: वर्चुअल गेम में हुआ लड़की के साथ गैंगरेप! दिमाग घुमा देगा पूरा मामला
मेटावर्स में कैसे रखें खुद को सेफ
(Metaverse Safety Features)
वर्चुअल रिएलिटी में होने वाली घटनाएं दिमाग पर गहरा असर छोड़ जाती है। वर्चुअल दुनिया में घूम रहे दरिदों से बचने के लिए समझदार बनना भी जरुरी है। इस तरह के मामले में यूजर्स की सेफ्टी के लिए पर्सनल बाउंड्री प्रोटेक्शन फीचर भी लाया गया था। ऐसे में मेटवर्स में गेम के दौरान इस फीचर को ऑन रखना चाहिए। आप भी ध्यान रखें इस तरह के Virtual Games या Virtual Event का हिस्सा बनने से पहले गेम के सेफ्टी फीचर्स की जांच जरूर कर लें।
यह भी पढ़े: चीन का 'नकली सूरज' मचाएगा हाहाकार, जानें ड्रैगन का क्या है प्लान