जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद आमजन से ई-एफआईआर का यूज करने की अपील की है। जोसेफ ने बताया कि लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से वह थाने के चक्कर काटते है जिसके चलते उनका समय भी खराब होता है और पैसे भी खर्च होते हैं।
जोसफ ने वाहन चोरी के संबंध में आमजन से (ऑनलाइन एफआईआर) तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वाहन चोरी होने के बाद थाने जाने की जगह आपको E-FIR का करें इस्तेमाल करके समय और पैसा दोनों बचाए। डिजिटल के इस दौर में ई-एफआईआर या ऑनलाइन एफआईआर का ज्यादा इस्तेमाल होना चाहिए। पुलिस की ओर से आमजन को यह डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब पीड़ित थानों में न जाकर घर बैठे एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं।
यह भी पढ़े: सकट चौथ ही कहलाती है तिलकुट चतुर्थी, जानिए तारीख, व्रत और पूजा मुहूर्त
ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की प्रकिया
ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर ऑनलाइन एफआईआर राजस्थान लिखना होगा। इसके बाद राजस्थान पुलिस के पोर्टल का लिंक www.police.rajasthan.gov.in खुल जाएगा और लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको Citizen Portal नजर आएग और यहां आपको अपनी SSO आईडी के जरिए घटना स्थल, वाहन के जानकारी डालनी होगी। सभी जरूरी जानकारी भरने करने के बाद इसको सबमिट कर दें और आपकी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज हो जाएगी।