Haryana Judicial Service Exam 2024 Notification: Hpsc civil judge बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। LLB डिग्री धारक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ज्यूडिशियल सर्विस के लिए निकली इस वैकेंसी में आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदक के पास LLB की डिग्री के साथ बार काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्यता होना जरूरी है। वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा किया जा सकता है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन में ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं। ज्यूडिशियल सर्विस के कुल 174 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है।
haryana civil judge vacancy 2024 रजिस्ट्रेशन डेट
हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा में शामिल होने के लिए 5 जनवरी 2024 से आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवार यहां 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। HCS Judicial Service की परीक्षा मार्च में होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: Savitribai Phule Pune University professor vacancy 2024 डेढ़ लाख से ज्यादा होगी सैलरी
HPSC HCS 2024 में अप्लाई डिटेल
हरियाणा में ज्यूडिशियल सर्विस की भर्ती में ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट hpsc.gov.in के होम पेज पर HPSC HCS Judicial Branch Examination पर Apply करना होगा।
hpsc civil judge वैकेंसी डिटेल
ज्यूडिशियल सर्विस में आई वैकेंसी की कुल संख्या 174 है। जहां Anticipated Posts में 45 पद, Vacant Post के 129 पद है। नोटिफिकेशन में जनरल कैटेगरी की 101, EWS की 14, बीसी कैटेगरी की 20 और एससी की कुल 39 पोस्ट पर भर्ती होगी।
HCS job सैलरी
HCS Judicial Service में सिविल जज के पद पर सलेक्ट होने पर करीब 51 हजार से 64 हजार तक सैलरी दी जाएगी।
Civil judge vacancy ये है एज लिमिट
सिविल जज के लिए LLB और बार काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्यता मांगी गई है। यहां एज लिमिट 21 साल से 42 साल मांगी गई है।