उत्तर भारत से आ रही बफीर्ली हवा ने पंजाब और राजस्थान के कई शहरों में लोगों की धूजणी छूटा दी। इसके चलते कई जिलों में दिन-रात का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। राजधानी जयपुर में घने कोहरे के कारण दिन में भी ठिठुरन रहने लगी है। राजस्थान में सबसे सर्द रात माउंट आबू में दर्ज की गई है जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा है।
मौसम केन्द्र ने 10 से ज्यादा जिलों में सीवियर कोल्ड की कंडीशन बने रहने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। कई संभाग कोहरे से प्रभावित रहे और इसके चलते लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें:चीन का 'नकली सूरज' मचाएगा हाहाकार, जानें ड्रैगन का क्या है प्लान
पिछले एक सप्ताह से सूरज नहीं दिखा
प्रदेश में सर्दी की स्थिति बहुत ही खराब है और अधिकांश जिले घने कोहरे की चपेट में है। कोहरे का ज्यादा प्रभाव उत्तरी राजस्थान में देखने को मिला है। यहां 7 दिन से सूरज देवता के दर्शन नहीं हुए है।
दो दर्जन से ज्यादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने गंगानगर, करौली, जयपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर और अलवर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चित्तौड़गढ़, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी और उदयपुर के लिए येलो अलर्ट है।
यह भी पढ़ें:जयपुर के मूर्तिकार ने तैयारी की रामलला की एक मूर्ति, जानें इस पत्थर का रहस्य
बारिश को लेकर अलर्ट
लगभग सभी जिलों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है और इसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। बर्फीली हवा के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और आगामी दिनों में बारिश की संभावना भी बताई गई है।
घने कोहरे से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और इसके चलते सड़क हादसे भी हो रहे हैं।दिन में भी वाहन चालकों को टेललाइट जलाकर वाहन चलाने पड़ रहे हैं और वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में आगामी कुद दिनों तक घना कोहरा जारी रहने की संभावना है।