Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 'रामलला' की मूर्ति को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि प्रभु श्री राम की मूर्ति का चयन कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अब 'रामलला' का नगर भ्रमण अब नहीं किया जाएगा। चंपत राय ने खुलासा किया कि रामलला की मूर्ति श्यामल रंग की होगी।
51 इंच ऊंची होगी रामलला की मूर्ति
चंपत राय के मुताबिक जिस मूर्ति का चयन हुआ है, वह 5 वर्षीय रामलला की है। रामलला की मूर्ति पैर की उंगली से आंख की ललाट तट 51 इंच ऊंची है। 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान प्रारंभ होगा और 18 जनवरी को दोपहर में रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे।
यह भी पढ़े: राम मंदिर की ये हैं 10 खास बातें, जो कोई नहीं जानता
बैठक में तीन प्रतिमाओं पर हुई चर्चा
मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला की मूर्ति डेढ़ टन की है। श्यामल मूर्ति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी। बीते दिन राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ग्यारह सदस्यों की बैठक में मूर्ति का फैसला हुआ था। बैठक में तीन मूर्तिकारों की मूर्ति पर चर्चा हुई थी।
यह भी पढ़े: जुबिन नौटियाल के इस राम भजन ने छूआ PM मोदी का दिल
काले पत्थर की होगी रामलला की मूर्ति
दरअसल दो मूर्तियां कर्नाटक के काले पत्थर से और तीसरी मूर्ति राजस्थान के मकराना के सफेद पत्थर से बनी थी। इनमें से एक का चयन किया गया। एक जनवरी को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया था कि रामलला की मूर्ति काले पत्थर की होगी, जिसे मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है।