6 जनवरी की सुबह film industry के लिए बहुत बड़ी दुखभरी खबर के साथ हुई। हॉलीवुड स्टार Christian Oliver और उनकी दो बेटियों की प्लेन क्रैश में दर्दनाम मौत से हॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हादसे के बाद प्लेन कैरेबियन सागर में जा गिरा और इस हृदय विदारक घटना ने सबको हैरान कर दिया। पुलिस ने बताया कि क्रिश्चियन का प्लेन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया जिसमें सवार सभी 4 लोगों की मौत हो गई।
प्लेन के गिरते ही बचाव कार्य शुरू
प्लेन के गिरते ही मछुआरे और गोताखोरों ने छलांग लगा दी और एक्टर व उनकी दोनों बेटियों के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया। लेकिन जब तक वह मिलते उनकी मौत हो गई थी। Christian की एक बेटी 10 साल की थी, जिसका नाम मदिता था, और दूसरी बेटी 12 साल की थी जिसका नाम एनिक था। पायलट भी इस हादसे का शिकार हो गया।
यह भी पढ़ें: Christian Oliver: क्रिश्चियन की दर्दनाक मौत के बाद हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ी
हादसे की जांच शुरू
इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। लेकिन बताया जा रहा है कि पायलट ने Plane से उड़ान भरने के बाद टावर को रेडियो सिग्नल भेजा था कि कुछ परेशानी है, लेकिन कम्युनेकिशन को सीज़ कर दिया गया जिसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जांच में पता लगाया जाएगा की यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना कैसे हुई।
क्रिश्चियन वेकेशन पर थे
51 वर्षीय Christian वेकेशन पर थे और परिवार के साथ वह आइलैंड बेक्विया से सेंट लूसिया की ओर जा रहा था। कुछ दिन पहले ही ओलिवर ने इंस्टाग्राम पर एक बीच से तस्वीर शेयर करते हुए नए साल की बधाई थी। उन्होंने 50 फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। साल 2023 में क्रिश्चियन Indiana Jones and the Dial of Destiny में दिखे थे।
यह भी पढ़ें: A R Rahman हिंदू से बने थे मुसलमान, इस्लाम कबूल करने की वजह है रोचक
हादसे का दिल दहलाने वाला Video
The father that was killed in the plane crash in the Caribbean was 51-year-old Christian Klepser, known as Christian Oliver, who previously worked as an actor in several movies.
— Dredre babb (@DredreBabb) January 5, 2024