OPSC PGT Recruitment 2024: ओडिशा लोक सेवा आयोग की ओर से बंपर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग को और भी दुरुस्त करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स भर्ती की जा रही है। विभाग में आवेदन प्रक्रिया की तैयारियां शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार अपने आवेदन 31 जनवरी से जमा करवाना शुरू कर सकते हैं। विभाग में कुल 1375 पदों नियुक्तियां निकाली गई हैं।
ओडिशा में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्तियां OPSC ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन के अन्तर्गत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स की भर्तियां की जाएंगी। 1375 पदों की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट www.opsc.gov.in पर उम्मीदवार अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन को जमा करवाने से पहले नोटिफिकेशन में सभी योग्यताओं को जांच लें।
आवेदन की तिथि
OPSC, ओडिशा लोक सेवा आयोग की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्ती की जा रही है। जिसके कुल 1375 रिक्त पदों को भरने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होगी। जो 2 मार्च 2024 तक रहेगी। योग्यता रखने वाले उम्मीदवार यहां आवेदन कर सकते हैं।
OPSC PGT Recruitment 2024 एजुकेशनल डिग्री
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन भर्ती के लिए संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन, बीएड डिग्री और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए।
OPSC PGT vacancyएज लिमिट
अभ्यर्थी के लिए विभाग की तय एज लिमिट न्यूनतम 21 वर्ष से 38 वर्ष तक रखी गई है। आरक्षित उम्मीदवारों को एज में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए विभाग का जारी नोटिफिकेशन को देखना होगा।
यह भी पढ़े: AAI Apprentice Recruitment 2024, 85 पदों पर मिलेगी जॉब
OPSC PGT Recruitment चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू में भाग लेना होगा।
OPSC सैलरी
OPSC PGT Recruitment 2024 में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती में सलेक्ट होने पर 56,700 से 72,800 तक सैलरी दी जाएगी।