Ayodhya Ram Mandir News: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने कहा है कि "भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम विरोधी है। हमारे धर्म की दुश्मन है। अजमल ने मुसलमानों से कहा है कि वे 20 से 26 जनवरी के बीच घर पर ही रहें।"
केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार
उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि "बीजेपी मुसलमानों से नफरत नहीं करती। हम 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र के साथ काम करते हैं।"
यह भी पढ़े: 20 करोड़ नहीं देने पर गोगामेड़ी जैसा होगा हाल, लॉरेंस गैंग ने बाबा को दी धमकी
बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती
सिंह ने कहा अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है। वह प्रार्थना में भी भाग लेंगे। सिंह ने कहा बदरुद्दीन अजमल और असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग समाज में नफरत फैलाते हैं और बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है।
यह भी पढ़े: राम नगरी अयोध्या में बनेंगे दो 'विश्व रिकॉर्ड', 1111 शंखों का होगा वादन
22 जनवरी को हैं भव्य कार्यक्रम
गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित होगा। कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र भेजने का काम चल रहा है। बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को भी निमंत्रण पत्र दिया गया है। उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने निमंत्रण दिया।