Barmer News in Hindi: राजस्थान का बाड़मेर जिला इस वक्त सोशल मीडिया पर सबसे अधिक चर्चाओं में बना हुआ है। बीते दिनों बाड़मेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके 'मेवाराम जैन' (Mewaram Jain) के दो अश्लील वीडियो वायरल हुए है। उन पर विवाहिता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिस बाड़मेर की जनता ने 'मेवाराम जैन' को कई सालों तक अपना नेता बनाकर रखा। उसी जनता को दगा देने का आरोप नेताजी पर लग रहा है।
आंखों में बस जाती है बाड़मेर की छवि
बाड़मेर की धरती आज Mewaram Jain के कुकृत्य से शर्मिंदा है। 70 वर्षीय नेताजी के दुष्कर्म के वीडियो और फोटोज देखकर बाड़मेर की वही जनता आज थू-थू कर रही है, जिसने कभी उन्हें सर पर बैठाया था। शूरवीरों की धरती 'बाड़मेर' हमें राजस्थान के ग्रामीण जीवन से रूबरू करवाती है। यह वही धरा है,जहां के गांव, पारंपरिक पोशाकें पहने लोग और रेत पर पड़ती सुनहरी धूप पड़ती है। बाड़मेर की यह मनोरम छवि हर आंखों में बस जाती है।
यह भी पढ़े: मेवाराम जैन ने किया शर्मसार, लेकिन रूमा देवी ने रखी बाड़मेर की लाज
बाड़मेर का पुराना नाम था 'मल्लाणी'
देश के सबसे बड़े तेल और कोयला उत्पादक क्षेत्रों में से एक बाड़मेर की स्थापना बहाड़ राव ने 1552 शताब्दी में की थी। उन्हीं के नाम पर इस जगह का नाम 13वीं शताब्दी में बाड़मेर पड़ा यानि 'बार का पहाड़ी किला' हुआ। इससे पहले 12वीं शताब्दी में बाड़मेर का पुराना नाम 'मल्लाणी' हुआ करता था।
यह भी पढ़े: बाड़मेर जिले की ताजा खबरें Morning News India पर हिंदी में पढ़े
रणछोड़जी का विष्णु मंदिर भी फेमस
बाड़मेर का मतलब है 'बार का पहाड़ी किला'। बाड़मेर में रणछोड़जी का विष्णु मंदिर है। इस मंदिर के चारों तरफ़ दीवार बनी हुई है और द्वार पर गुरुड़ की प्रतिमा लगी हुई है। इसके अलावा, पास में ही ब्रह्मा, भैरव, महादेव, और जैन मंदिर भी हैं। ये वजह काफी है कि हर आदमी एक बार बाड़मेर आना चाहता है।