Shakib Al Hasan Election Victory: बांग्लादेश की पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान 'शाकिब अल हसन' ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है। उन्हें हाल ही में हुए आम चुनाव में बड़ी जीत हासिल हुई है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कैंडिडेट को 150,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया है। जीत के साथ ही Shakib Al Hasan विवादों में भी आ गए है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रशंसक को थप्पड़ दे रहे है।
क्रिकेटर के साथ अब राजनेता बने
वायरल वीडियो में अपने फैन को थप्पड़ देते हुए दिखाई दे रहे Shakib Al Hasan ट्रोलर्स के निशाने पर है। हालांकि, वीडियो मतदान के समय का बताया जा रहा है। पहली बार देश की संसद में बतौर राजनेता पहुंचे 'शाकिब अल हसन' इससे पहले भी अपने क्रिकेट करियर में भी विवादों का हिस्सा रह चुके है।
यह भी पढ़े: भारत से जंग और चीन से प्यार, जानें मालदीव के राष्ट्रपति का क्या है महाप्लान
शाकिब ने फैन को थप्पड़ मारा
वायरल वीडियो के बारे में साफ नहीं है कि यह घटना कब और कहां हुई थी, लेकिन सोशल मीडिया यह दावा किया गया है कि यह विवाद चुनाव परिणाम आने से लगभग एक सप्ताह पहले हुआ होगा। दावा किया जा रहा है कि मतदान केंद्र पर शाकिब ने फैन को थप्पड़ मारा था।
यह भी पढ़े: PM मोदी को जोकर बताने पर मालदीव हो जाएगा बर्बाद, जानें कैसे
शेख हसीना की पार्टी से लड़ा चुनाव
बता दे Shakib Al Hasan ने पश्चिमी शहर मगुरा में अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वी को विशाल वोटों के अंतर से चुनावी जीत हासिल की है। वह प्रधान मंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के उम्मीदवार थे। उनकी पार्टी ने जीत हासिल की है और शेख हसीना 5वीं बार प्रधानमंत्री बनेंगी।