PoK Prime Minister Anwarul Haq: आजाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने कहा है कि भारत यदि आजाद कश्मीर में हस्तक्षेप करेगा तो हम भारत पर हमला कर देंगे। अनवारुल हक ने कहा कि PoK के लोग अपनी सरकार का पूरा समर्थन करते है। पाक अधिकृत कश्मीर के लोग अपनी इस सरकार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है।
PoK के PM बोले- भारत कर रहा उत्पीड़न
चौधरी अनवारुल हक ने कहा कि PoK के लोगों का लक्ष्य है कश्मीर को पाकिस्तान में विलय करना। इसे हासिल करने के लिए लोग लगातार प्रयास कर रहे है और बलिदान दे रहे है। हक ने आगे कहा भारत की उत्पीड़न और दमन की नीति कश्मीर के लोगों के खिलाफ कम नहीं हो सकती है। पीएम हक ने कश्मीरी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि "कश्मीर के लोग उन शहीदों के मिशन को कायम रखेंगे, जिन्होंने अपने खून से आजादी की मशाल जलाई थी।"
यह भी पढ़े: PM मोदी को जोकर बताने पर मालदीव हो जाएगा बर्बाद, जानें कैसे
मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
आजाद जम्मू-कश्मीर के प्रधानमंत्री ने भारत की निंदा करते हुए कहा कि 'भारत पीओके में आजादी की आवाज को दबाने के नापाक प्रयास कर रहा है।' उन्होंने कहा मोदी सरकार (Modi Sarkar) PoK में क्षेत्र की डेमोग्राफी को बदलने और इसके इतिहास व संस्कृति को नष्ट करने पर आतुर है।
यह भी पढ़े: टूरिज्म नहीं टेररिज्म का अड्डा है मालदीव, ISIS में सबसे ज्यादा भर्तियां
कश्मीर के लोगों को बताया बलिदानी
हक ने कश्मीर को पाकिस्तान का स्वाभाविक हिस्सा बताते हुए कहा कि 'कश्मीर के लोगों ने इस संबंध में बहुत बड़ा बलिदान दिया है।' उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारतीय कब्जे वाली ताकतों द्वारा कश्मीरियों पर किए जा रहे अत्याचारों को रोकने में उचित भूमिका निभानी चाहिए।