फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों की लिस्ट जारी की है जिसमें भारत तीसरे नंबर पर रहा है। वहीं पहले पायदान पर अमेरिका ने अपने कदम जमाए। 2022 के मुकाबले 2023 की फोर्ब्स लिस्ट में गिरावट होने के बावजूद भी इस बार पिछले साल के बजाय अधिक अरबपति हो गए हैं। इस रिकॉर्ड में 169 भारतीयों ने कब्जा किया है जो कि पिछले साल 166 थे। भारतीयों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पहले स्थान पर और गौतम अडाणी दूसरे स्थान पर रहे हैं।
भारतीय अरबपतियों की लिस्ट
इस साल 16 नए भारतीय अरबपतियों ने कब्जा जमाया है। मुकेश अंबानी ने दुनिया की अरबपतियों की लिस्ट में जहां 9वें स्थान पर जगह बनाई वहीं एशिया के सबसे रईस का खिताब जीता। मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 83.4 अरब डॉलर है। इसी के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनें। भारत की अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडाणी दूसरे नंबर पर रहे लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए नुकसान के कारण फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार दुनिया के अरबपतियों में 24वें नबर पर रहे। वहीं आईटी दिग्गज एचसीएल के शिव नाडर तीसरे नंबर पर, वैक्सीन किंग साइरस पूनावाला चौथे नंबर पर, स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल पांचवें नंबर पर, सावित्री जिंदल छठे नंबर पर, सन फार्मा के दिलीप सांघवी सातवें नंबर पर, डीमार्ट के राधाकृष्ण दमानी आठवें नंबर पर, कुमार मंगलम बिड़ला नौंवे पर और उदय कोटक 10वें नंबर पर रहे।
Morning News – मोदी के तेलंगाना दौरे से पहले ही बीजेपी चीफ बंदी को घर से उठा ले गई पुलिस
2023 का आंकड़ा
पिछले साल के मुकाबले इस साल फोर्ब्स के आंकड़ों में गिरावट देखी गई है। स्टॉक का गिरना, खराब यूनिकॉर्न और बढ़ती ब्याज दरों ने इस साल अरबपतियों के आंकड़ों को बिगाड़ दिया है। इस साल 750 बिलियन डॉलर के मुकाबले 10% गिरकर 2023 में 675 बिलियन डॉलर रह गई है। इस बार दुनिया के अरबपतियों की संपति 12.2 ट्रिलियन डॉलर रही जो कि 2022 में 12.7 ट्रिलियन डॉलर थी। 2023 में संपति 500 बिलियन डॉलर कम रही।