Jaipur Rajasthan Weather Today: राजस्थान में पिछले 15 दिनों से लगातार चला आ रहा सर्दी का दौर अब हल्का पड़ने लगा है। हालांकि अभी भी प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण कोहरा छाया हुआ है और सुबह के समय तो स्थिति लगभग अदृश्य सी ही होती है। राज्य के मौसम विभाग ने भी 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए शीतलहर चलने की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी, अभी सर्दी और बढ़ेगी
मौसम विभाग ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक अलर्ट भी जारी किया है। इस अलर्ट में कहा गया है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में अभी गिरावट आने की संभावना है। विभाग के अनुसार अभी राजधानी जयपुर में भी अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। जयपुर के तापमान में अभी 5 से सात डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें: पता चल गया, जयपुर में मकर संक्रान्ति की छुट्टी कब है
दिन में बढ़ेगी गर्मी, रात को लगेगी सर्दी
विभाग ने अपने अलर्ट में यह भी कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिन का तापमान अधिक रहेगा जबकि रात को तापमान में कमी होने से सर्दी भी बढ़ेगी। मौसम विभाग के राजस्थान के 14 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा में है 100 द्वीपों का शहर, मालदीव-लक्षद्वीप से भी ज्यादा सुंदर और सस्ता
यह रहा राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
राज्य के अधिकतर शहरों में आज सुबह का तापमान 7 डिग्री से भी कम रहा है। सबसे कम तापमान सीकर में 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो फलोदी में 4.6 डिग्री, जैसलमेर में 5 डिग्री, बीकानेर में 5 डिग्री, सिरोही में 5.3 डिग्री, पिलानी में 6.2 डिग्री, अजमेर में 6.2 डिग्री, फतेहपुर में 6.2 डिग्री, करौली में 6.2 डिग्री, जवाई बांध पाली में 6.4 डिग्री, अलवर में 6.8 डिग्री तथा चूरू में 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।