देश में वैसे तो कई प्रसिद्ध सिंगर और भजन गायक है लेकिन बिहार के एक मुस्लिम परिवार में जन्मी चार बेटियों की बात ही अलग है। रक्सौल के तुमड़िया टोला में रहने वाले परिवार की चारों बेटियां बहुत ही मधुर आवाज में भजन गाती हैं और उनकी यह खूबी सभी का मन जीत लेती हैं।
यह भी पढ़ें: Hanuman Chalisa : हनुमान जयंति पर पढ़ें और सुनें ये हनुमान चालीसा
राम भजन, शिव तांडव और हनुमानचालीसा का करती हैं पाठ
बिहार के एक मुस्लिम परिवार में जन्मी चारों बेटियों के नाम क्रमशः शाइस्ता, शाहिना, संजीता और नैंसी परवीन हैं। मीडिया से बात करते हुए चारों बहनों ने बताया कि वे पिछले छह वर्षों से भजन गा रही हैं। उन्हें स्कूलों के कार्यक्रम में भजन गाने का अनुभव मिला और अब वे पूरी तरह से इसी में रम गई हैं। उनकी आवाज बहुत ही मधुर हैं और वे बिना किसी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के भी लय में सुरीले भजन गाती हैं।
ऑटो ड्राइवर हैं उनके पिता
चारों बेटियों के पिता हाजी हुसैन और उनकी मां रुखसाना खातून अपनी बेटियों पर गर्व करते हैं। वे बताते हैं कि उनकी बड़ी बेटी शाइस्ता बचपन से ही दिव्यांग हैं। वे सभी धर्मों को एक नजर से देखते हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में उनकी बेटियां सफलता के नए शिखर को छुएंगी।
यह भी पढ़ें: आधा श्लोक पढ़कर श्रीराम को बताया मांसाहारी, Annapoorani Movie ने ऐसे किया खेल
लता मंगेशकर को मानती हैं अपनी प्रेरणा
चारों बहनों में सबसे बड़ी शाइस्ता ने बताया कि वह स्वर कोकिला लता मंगेशकर को अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं। उन्हीं की देखादेखी शाइस्ता की भी भजन गाने में रुचि हुई और आज उनके गाए भजनों को आसपास के लोग सराहते हैं।
कई अन्य मुस्लिम सिंगर भी हैं प्रसिद्ध
ऐसा नहीं है कि केवल यही चारों हिंदू भजन गाकर लोगों को भावविभोर कर रही हैं वरन कई अन्य मुस्लिम सिंगर भी ऐसा कर रहे हैं, जिनमें फरमानी नाज भी प्रमुख हैं। वह भी सिंगल मदर के रूप में अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं और भजन गायन ही उनका एकमात्र रोजगार का जरिया है।