अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां अपने चरम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भारत के समस्त नागरिकों का प्रतिनिधित्व करते हुए पीएम मोदी को मुख्य यजमान बनाया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने पूजा हेतु आवश्यक नियमों की पालना भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: बिहार की ये चार मुस्लिम बहनें गाती हैं ‘राम के भजन’, यूट्यूब पर वायरल हुए वीडियो
आम जनता के लिए शेयर किया प्रधानमंत्री ने विशेष संदेश
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 11 दिवसीय व्रत अनुष्ठान का पालन मेरा सौभाग्य है। मैं देश-विदेश से मिल रहे आशीर्वाद से अभीभूत हूं।’ उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक ऑडियो मैसेज भी शेयर किया है जिसे आप यहां दिए गए उनके ट्वीट में सुन सकते हैं।
प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 11 दिवसीय व्रत अनुष्ठान का पालन मेरा सौभाग्य है। मैं देश-विदेश से मिल रहे आशीर्वाद से अभिभूत हूं। https://t.co/JGk7CYAOxe pic.twitter.com/BGv4hmcvY1
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है…’
यह भी पढ़ें: राम मंदिर का भी जुड़ा 56 इंच से नाता, गुजरातियों ने किया ये जबरदस्त काम
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं।
मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।
प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।
इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
पीएम मोदी ने शुरु किया 11 दिवसीय व्रत अनुष्ठान
धार्मिक एवं पारंपरिक रूप से हिंदू देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व यजमान को एक कठोर जीवनचर्या का पालन करते हुए धार्मिक नियमों की पालना करनी होती है। राममंदिर में रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी मुख्य यजमान के रूप में हैं। अतः उन्होंने 11 दिवसीय अनुष्ठान और व्रत को पूर्ण करने का संकल्प लिया है।
पंचवटी में पूर्ण करेंगे पीएम मोदी अपना व्रत अनुष्ठान
रामायण में बताया गया है कि वनवास के दौरान राम, लक्ष्मण और सीता ने पंचवटी में रुके थे। यहां पर मां सीता की गुफा भी बताई जाती है। मोदी अपना व्रत अनुष्ठान यहीं पर पूर्ण करेंगे। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में बहुत से हिंदू धार्मिक स्थल हैं जहां पर भक्त श्रद्धालु जाते हैं और पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं।