इस बार राजधानी जयपुर में दो दिन होने वाली पंतगबाजी के लिए मौसम बहुत ही अनुकूल रहने वाला है अैर इसके कारण पतंगबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 जनवरी के दिन तेज हवाएं चलेगी और छुट्टी होने के कारण जयपुर शहर के साथ अन्य जिलों में पतंगबाजी होगी। इस बार 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी क्योंकि 14 को रविवार है तो 15 को मकर संक्रांति की छुट्टी होने के कारण पतंगबाजी ज्यादा होगी।
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti पर गंगा स्नान और 60 हजार का रहस्य जानिए
तेज धूप के चलेगी तेज हवा
मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और दिन में बहुत तेजी धूप रहेगी। इसके साथ ही इस बार हवा की दिशा पूर्वी या दक्षिण-पूर्वी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 14 और 15 जनवरी को हवा की स्पीड 7 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है। इसके चलते पतंगबाजी करने में ज्यादा मजा आएगा लेकिन तेज धूप के कारण थोड़ी परेशानी होगी। सुबह-शाम हवा की स्पीड थोड़ी ज्यादा रह सकती है, जबकि दोपहर में ये स्पीड कम होगी। अधिकांश समय हवा की दिशा पूर्वी रह सकती है, लेकिन हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी होने के भी आसान नजर आ रहे हैं।
2 दिन रहेगी छुट्टी
मकर संक्रांति हमेशा 14 जनवरी को मनाई जाती है लेकिन इस बार जयपुर कलेक्टर ने छुट्टी 15 जनवरी की घोषित है। इस कारण दो दिन लगातार छुट्टी रहेगी और इसका असर छतों पर दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti: 14 या 15 जनवरी, मकर संक्रांति मनाने का कंफ्यूजन करें दूर
पतंगबाज रखें इन बातों का ध्यान
पतंगबाजी में चाइनीज मांझा, प्लास्टिक, सिंथेटिक मांझा और जहरीले मेटल से बने मांझे पर पूरी तरह पांबदी लगा दी है। गृह विभाग ने इसके लिए सभी कलेक्टरों को एडवाइजरी जारी करने के आदेश दिए है। इस प्रकार साधनों से इंसानों और जानवारों की मौत हो सकती है और ऐसे में आप इस प्रकार के साधनों का इस्तेमाल करने से दूर रहें। मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी में चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से पक्षियों के अलावा बाइक सवारों को खतरा होता है। चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से कई बाइक सवारों की मौत हो चुकी है और इसके कारण यह पांबद किया गया है।