जयपुर। 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर में भगवान राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में परम पूजनीय संत आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती जी महाराज रोहिणी, दिल्ली के सानिध्य मे शिव हनुमान मंदिर विद्यस्थली स्कूल के सामने से विशाल वाहन शोभा यात्रा रवाना होकर महारानी फॉर्म ,दुर्गापुरा, गोपालपुरा मोड ,त्रिवेणी चौराहा, रिद्धि सिद्धि चोराहा,वी टी रोड, थडी मार्केट चौराहा, तिब्बती मार्केट होती हुई गुफा वाले हनुमान जी महारानी फॉर्म तक राष्ट्रीय संपर्क मंच शारदा शिक्षा विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में भव्य वाहनशोभा यात्रा का आयोजन किया , जिसके मुख्य आयोजक श्री राम स्वरूप कटारा अधिवक्ता, श्री भरत व्यास अधिवक्ता थे।
यह भी पढ़ें : हनुमानजी की आरती पढ़ें और सुनें
समस्त राम भक्तो मे मुख्य रुप से श्री रामस्वरूप कटारा अधिवक्ता एवं समाज सेवक, भरत व्यास अधिवक्ता, माननीय श्री वर्धन जी क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य योग आरएसएस, दिवाकर रावलअधिवक्ता ,नंद किशोर राठौड़ अधिवक्ता, हरभान सिंह अधिवक्ता, श्रीमती कीर्ति शर्मा अधिवक्ता, श्रीमती उमा कटरा समाजसेवी, श्रीमती नीलम शर्मा (कटारा), समाजसेवी श्रीमती आशा शर्मा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सवाई माधोपुर ,श्रीमती राजकुमारी शर्मा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा टोक , सांसद राम चरण बोहरा , विष्णु लाटा पूर्व मेेयर,गिरिराज पार्षद मानसरोवर, मूल सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष रिद्धि सिद्धि मंडल, अशोक वर्धन समाज सेवक आदि ने जयकारों के साथ नाचगान करते हुए जोश ओर उत्साहा से आगे बढ़ रहे थे।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर का भी जुड़ा 56 इंच से नाता, गुजरातियों ने किया ये जबरदस्त काम
मीडिया कोऑर्डिनेटर नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि अयोध्या में 528 वषोँ तक चले लंबे संघर्ष के बाद 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं यह समय पूरी दुनिया के लिए एक अद्भुत क्षण होगा। भगवान राम की जन्म भूमि पर बन रहा मंदिर सदियों की प्रतिक्षा के बाद हम भारतीयों के धैर्य को मिली विजय का प्रतीक है आज हमें यह सौभाग्य मिला है कि श्री राम का भव्यतम मंदिर बनता देख पा रहे हैं अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में घर घर जाकर 22 जनवरी को दीपक जलाते हुए जोश एवं उत्साह के साथ दिवाली मनाने को कहा जा रहा है।