Rajasthan Board of Secondary Education की ओर से सत्र 2023-24 के लिए माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं प्रायोगिक परीक्षाओं का time table जारी कर दिया गया है। उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षाएं 29 फरवरी से तथा माध्यमिक स्तर की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होगी। इस बार परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होने जा रहे हैं।
प्रायोगिक परीक्षाएं
प्रायोगिक परीक्षाएं 18 जनवरी से 14 फरवरी तक तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 फरवरी के मध्य होगी। (rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर जाकर टाइम टेबल देख सकते हैं।
परीक्षा का समय
सभी परीक्षाएं प्रातः 08.30 से पूर्वाह्न 11.45 बजे तक होगी। (rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर जाकर टाइम टेबल देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti Songs में ये पांच हैं बेस्ट, पतंगबाजी में मौज हो जाएगी
12th-Time Table
गुरुवार, 29 फरवरी को मनोविज्ञान
शुक्रवार, 01 मार्च को लोक प्रशासन
शनिवार, 02 मार्च को कम्प्यूटर विज्ञान,इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस
सोमवार, 04 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य
मंगलवार, 05 मार्च को कंठसंगीत,/नृत्य कत्थक
बुधवार, 06 मार्च संस्कृत साहित्य
शनिवार, 09 मार्च को भूगोल/लेखाशास्त्र/भौतिक विज्ञान
सोमवार, 11 मार्च को चित्रकला
बुधवार, 13 मार्च को हिन्दी अनिवार्य
शुक्रवार, 15 मार्च को अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिन्दी)
शनिवार, 16 मार्च को दर्शनशास्त्र/सामान्य विज्ञान
सोमवार, 18 मार्च को इतिहास /व्यवसाय अध्ययन/कृषि रसायन विज्ञान /रसायन विज्ञान
बुधवार, 20 मार्च को पर्यावरण विज्ञान
गुरुवार, 21 मार्च को राजनीति विज्ञान/भूविज्ञान/कृषि विज्ञान
शनिवार, 23 मार्च को गणित
मंगलवार, 26 मार्च को गृह विज्ञान
बुधवार, 27 मार्च को शारीरिक शिक्षा
गुरुवार, 28 मार्च को अर्थशास्त्र/शीघ्र लिपि-हिन्दी/शीघ्र लिपि अंग्रेजी/कृषि जीव विज्ञान /जीव विज्ञान
शनिवार, 30 मार्च को ऋग्वेद
सोमवार, 01 अप्रेल को हिन्दी साहित्य /उर्दू साहित्य /सिन्धी साहित्य
बुधवार, 03 अप्रेल को समाजशास्त्र )
गुरूवार, 04 अप्रेल को ऑटोमोटिव/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य
यह भी पढ़ें: अयोध्या मे श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में राम भक्तों द्वारा विशाल वाहन शोभा यात्रा
10th-Time Table
गुरुवार, 7 मार्च को अंग्रेजी
मंगलवार, 12 मार्च को हिन्दी
शनिवार, 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान
बुधवार, 20 मार्च को विज्ञान
शुक्रवार, 22 मार्च को ऑटोमोटिव /सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल /सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना
शनिवार, 23 मार्च को संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र)
बुधवार, 27 मार्च को गणित
शनिवार, 30 मार्च को तृतीय भाषा- संस्कृत/उर्दू /गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्र)
प्रायोगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी
प्रायोगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 जनवरी से 14 फरवरी तक तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 फरवरी के मध्य होगी। (rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर जाकर टाइम टेबल देख सकते हैं।