जयपुर। शराब के शौकीनों के लिए चौंकाने वाली खबर है। जी हां, सस्ती हिस्की में चाय का पानी मिलाकर इंपोर्टेड शराब बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। यह मामला गुजरात का है जहां पुलिस ने ऐसे ही रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो नकली शराब बेचता था। ये लोग सस्ती शराब को महंगे इम्पोर्टेड ब्रांड की व्हिस्की बताकर बेचते थे। इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि इस नकली शराब को असली रंग देने के लिए उसमें उबली हुई चाय का पानी मिलाते थे। यह मामला वडोदरा की सयाजीगंज पुलिस थाने इलाके का है।
यह भी पढ़ें : अब चाय वाले ने किया मेवाराम जैन जैसा कांड, नाबालिग लड़की से किया रेप
फलफूल रहा था नकली शराब का धंधा
वडोदरा में नकली शराब का यह धंधा फैमिली बिजनेस के रूप में फलफूल रहा था। इसमें शामिल एक महिला समेत 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इनकी पहचान सईद शेख, शकील और रुखसार के रूप में की गई है। इसमें शकील को सईद का बेटा बताया जा रहा है। इन लोगों के पास से अब तक जितनी शराब जब्त की गई है उसकी कीमत 17,734 रुपये है।
यह भी पढ़ें : Makar Sankranti पर PM Modi की छोटी छोटी गायों ने जीता लोगों का दिल, देखें
ऐसे बनाते थे नकली शराब
ये सभी आरोप चाय पत्ती को पानी में उबाल कर उसे सस्ती शराब में मिलाते थे। इस तरह से ये लोग एक सस्ती शराब की बोतल से 3 महंगी व्हिस्की बना रहे थे जो नकली थी। इसको उबले हुए चाय के पानी में मिलाया जाता था जिससें की यह व्हिस्की जैसी दिखे। पुलिस को भी छापेमारी के दौरान उनके घर से सस्ती व्हिस्की के साथ ही विदेशी ब्रांड की व्हिस्की और भारतीय ब्रांड वाली व्हिस्की भी मिली है। ये आरोपी कबाड़ी से खाली बोतल खरीद कर उसमें ये नकली शराब भरते थे।