शायर मुनव्वर राना का दिल का दौरा पड़ने से निधन: मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन हो गया है। रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। राना पिछले कई दिनों से लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे। मौत की खबर से रायबरेली में शोक की लहर है।
आज से 8 दिन 45 नियमों की कठिन परीक्षा से गुजरेंगे 11 यजमान: आठ दिन तक सभी 11 यजमान 45 नियमों का पालन करते हुए कठिन तपस्या से गुजरेंगे। इसमें प्रायश्चित, गोदान, दशविध स्नान, प्रायश्चित क्षौर और पंचगव्यप्राशन भी किया जाएगा।
आज से 9 बजे खुलेंगे दिल्ली के सभी स्कूल: अब कोई भी स्कूल सुबह नौ बजे से पहले शुरू नहीं होगा और पांच बजे के बाद कोई कक्षा नहीं चलेगी। नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है।
भारत दूसरे टी20 में छह विकेट से जीत दर्ज की: भारत ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 में छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े: मालदीव ने दी सीधी धमकी, तुरंत देश छोड़ दे भारतीय सेना
घर में लगातार छठी टी20 सीरीज जीता भारत: भारत ने घरेलू जमीन पर लगातार छठी टी20 सीरीज जीती है। इसके साथ ही घर में लगातार 15वीं सीरीज में भारत के अजेय रहने का रिकॉर्ड कायम है। घर में भारत आखिरी सीरीज फरवरी 2019 में हारा था।
सेना दिवस आज, सुबह परेड और शाम को शौर्य संध्या: सुबह छावनी के गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में परेड का आयोजन होगा। वहीं शाम को सूर्या खेल परिसर में शौर्य संध्या होगी, जिसमें सेना व वायुसेना के जांबाज अपने पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे।
आज 540 करोड़ की किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के दिन 'पीएम जन मन योजना' के अंतर्गत 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करेंगे। इस पैसे से देश के सुदूर इलाकों में रह रहे आदिवासियों के लिए पक्के आवास बनाए जाएंगे।
राहुल गांधी की यात्रा का दूसरा दिन आज: यात्रा की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा कि मैं 2004 से राजनीति में हूं। मैंने भारत के ऐसी जगह का दौरा किया, जहां शासन का पूरा बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है। 29 जून को राज्य का दौरा करने के बाद, मणिपुर अब मणिपुर नहीं रहा। यह विभाजित हो गया है।
यह भी पढ़े: भगवान श्रीराम का वंशज है टोंक के फुलेता ठिकाने का नरूका राजवंश
मालदीव सरकार ने 15 मार्च तक भारत से अपने सैनिकों को हटाने को कहा: मालदीव ने भारत से 15 मार्च तक सेना वापस बुलाने को कहा है। पांच दिवसीय चीन दौरे के बाद आक्रामक तेवर दिखा रहे राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा है कि उनकी सरकार की यही नीति है।
रोहित शर्मा ने टी20 में हासिल की बड़ी उपलब्धि: वह 150 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मुकाबला खेला था। 14 महीने के बाद रोहित ने टी20 टीम में वापसी की है।