China Army Strength: एक समय था जब देश में 'हिंदी चीनी भाई-भाई' का नारा गूंज रहा था। यह नारा भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) ने दिया था। इस नारे के बाबजूद भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ और भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। साल 1962 में हुए इस युद्ध में चीनी सेना संख्या और ताकत दोनों में ही भारतीय सेना से मजबूत थी। इस हार से भारत को अपना कुछ क्षेत्र गंवाना पड़ा था।
भारत-चीन युद्ध में चीनी सेना उस जमाने के आधुनिक हथियारों को लेकर मैदान में उतरी थी। वहीं, भारतीय सेना 3 नाॅट 3 की राइफल लेकर युद्ध में थी। यह भी एक बड़ी वजह रही कि भारत को इस युद्ध में चीन के हाथो हार का सामना करना पड़ा। लेकिन आज के समय में चीन और भारत दोनों ही देशों की सेनाओं के पास एक से बढ़कर एक ताकतवर हथियार है। चलिए जानते है मौजूदा समय में चीन की सेना के जखीरे में कौन से खतरनाक हथियार है –
यह भी पढ़े: जानिए मालदीव में क्या काम करते है Indian Army के सैनिक और क्यों गए थे
चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना
(Duniya ki Sabse Badi Sena)
चीनी सेना को People's Liberation Army कहा जाता है। वर्तमान में इस आर्मी में करीब 20 लाख सक्रिय सैनिक है। चीनी सेना के पास मौजूदा समय में 4950 टैंक और 2800 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी स्टॉक मौजूद है। बता दे चीन के रक्षा बजट (China Defense Budget) में साल दर साल बढ़ोतरी होती है।
यह भी पढ़े: ठंड में छोटे क्यों हो जाते है दिन और रातें बड़ी? जानिए इसके बारे में पूरा सच
यह खतरनाक हथियार हैं मौजूद
(China Army Dangerous Weapons)
चीन के पास मिसाइल और बम बरसाने वाले यंत्र मौजूद है। चीन के पास सबसे ताकतवर परमाणु ICBM मिसाइल DF-5 है, जिसकी मारक क्षमता करीब 15,000 किलोमीटर तक है। इसके अलावा चीनी सेना के पास हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल डॉन्गफेंग-ZF हथियार भी है। साथ ही कम दूरी के लिए DF-15C, DF-15B, DF-15A, DF-11A, M20, BP-12A, P-12 और B-611M जैसी SRBM मिसाइलें मौजूद है। एच-20 स्टेल्थ बॉम्बर भी उसके पास है।