जयपुर। आज 15 जनवरी को थल सेना दिवस (15 January Indian Army Day) है। थल सेना (Thal Sena Diwas) दिवस पर आर्मी ताकत की बात करें तो भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है। भारत की सेना की ताकत के सामने पाकिस्तान जैसा देश आस पास भी नहीं टिकता है। दुनिया में सबसे शक्तिशाली सेना अमेरिका के पास है। वेबसाइट ग्लोबल फायरपावर की ‘सैन्य ताकत सूची-2023’ के अनुसार सबसे ताकतवर सेना के मामले में अमेरिका टॉप पर है। रूस दूसरे नंबर पर, चीन तीसरे पर और ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है।
भारत से आधी है पाकिस्तान की सैन्य ताकत
भारत की बात करें तो हमारे पास 14.44 लाख सक्रिय सैन्यकर्मी हैं, जो दुनिया में दूसरे नंबर पर है। वहीं, पाकिस्तान के पास भारत से आधे से भी कम सैनिक हैं। भारत के पास पैरामिलिट्री फोर्स भी पाकिस्तान से ज्यादा है। भारत की पैरामिलिट्री फोर्स में 25,27,000 सैनिक हैं। पाकिस्तान में इनकी संख्या सिर्फ 5 लाख है।
यह भी पढ़ें : जानिए कितनी मजबूत हैं चीनी सेना, किन खतरनाक हथियारों पर इतरा रहा ड्रैगन
भारत के पास 4500 टैंक और 538 लड़ाकू विमान है
भारत की सेना के पास 4,500 टैंक और 538 लड़ाकू जेट हैं। वहीं, चीन के पास 20 लाख सैनिक हैं। अमेरिका की पावरइंडेक्स वैल्यू 0.0712 है। रूस की वैल्यू 0.0714 है। वहीं चीन की वैल्यू 0.0722 है। भारत की रैंकिंग वैल्यू 0.1025 है। वहीं, पाक की वैल्यू 0.1694 है।
इंडियन आर्मी की सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?
भारतीय सेना की सबसे बड़ी कमजोरी उनको आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी की जानकारी न होना था। इसलिए उनके हथियार सम्यक रूप से उन्नत एवं समयानुकूल नहीं थे।
भारत में कितने लाख फौजी हैं?
भारतीय सेना में 12 लाख से अधिक सैनिक सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. सेना में 34 डिवीजन हैं.
यह भी पढ़ें : दहशत में America, तानाशाह किम जोंग उन ने कर दिया जंग का ऐलान, पढ़े सबूत
इंडिया में सबसे ज्यादा फौजी कौन से राज्य में है?
पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां के 2.18 लाख से ज्यादा जवान सेना में हैं. इनके बाद राजस्थान का नंबर आता है, जिसके 1.03 लाख जवान तीनों सेनाओं में हैं.
इंडियन आर्मी में कितने मुसलमान हैं?
सीएनएन आईबीएन की अल्पसंख्यक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के दस लाख सैनिकों में से केवल 3 प्रतिशत मुस्लिम हैं, या कुल मिलाकर लगभग 29,000 सैनिक हैं । और यदि जम्मू एवं कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जेएके एलआई) में सेवारत सैनिकों को घटा दिया जाए (जिनमें से 50 प्रतिशत मुस्लिम सैनिक हैं), तो वह प्रतिशत बहुत कम है।
भारत में फौजी की तनखा कितनी होती है?
नायक — 5200-20200 (लेवल-5) 35,000 रूपये
हवलदार— 5200-20200 (लेवल-6) 40,000 रूपये
नायब सुबेदार— 9300-34800 (लेवल-6) 45,000 रूपये
सुबेदार — 9300-34800 (लेवल-7) 50,000 रूपये