भारतीय जनता पार्टी देशभर में आज स्थापना दिवस मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से देश के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले शीश झुकाकर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं प्रणाम किया और कहा कि कार्यकर्ताओं ने ही पार्टी को संवारा है, सशक्त और समृद्ध किया है। प्रधानमंत्री ने 45 मिनट तक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा हनुमानजी के प्रेरणा लेकर ही काम करती है। आज हनुमान जन्मोत्सव के साथ ही भाजपा का स्थापना दिवस है।
हनुमानजी के कैन डू एटीट्यूड को भाजपा ने अपने जीवन में उतारा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह हनुमानजी खुद के बजाय दूसरों के लिए कार्य करते थे उसी तरह भाजपा भी जनता के हित में कार्य कर ही है। जिस तरह हनुमानजी को राक्षसों के सामने कठोर व्यवहार करना पड़ा उसी तरह भाजपा भी भ्रष्टाचार, परिवारवाद, कानून-व्यवस्था की बात आने पर संकल्पबद्ध हो जाती है। बीजेपी हनुमानजी के कैन डू एटीट्यूड की तरह काम करती है। कौन सो काज कठिन जग माही, जो नहिं होइ तात तुम पाहीं। ऐसा कोई भी काम नहीं है, जो हनुमान नहीं कर सकते। इसी तरह भाजपा भी लोगों की मदद के लिए हर समय प्रयासरत रहती है।
विपक्षियों पर भी साधा निशाना
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भाजपा के फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होनें कहा कि भाजपा के कार्यों से विपक्षियों के पेट में दर्द हो रहा है। वे हमारे कामों को पचा नहीं पा रहे है। मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि अतिआत्मविश्वास में नहीं रहना है। भाजपा को 21वीं सदी की पार्टी बनाना है। इसके लिए कार्यकर्ता को हर नागरिक का दिल जीतना होगा।
पढ़े और भी खबरें…
लंबा सफर तय करने के बाद आज 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी 44वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। आडवाणी और वाजपेयी दोनों ने मिलकर 6 अप्रैल 1980 को इसका गठन किया। पूरी खबर