जयपुर। राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में ठंड की वजह से 200 से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी हैं। इस घटना को लेकर अब तेलंगाना के शेर और भाजपा विधायक टी. राजा (T Raja) ने बड़ा बयान दिया है। टी राजा ने कहा है कि जिम्मेदार लोगों को दंड दिए दिया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सरकार से मांग की है।
यह भी पढ़ें : Makar Sankranti पर इन Helpline Number पर करें कॉल, तुरंत मिलेगी घायल पक्षियों को चिकित्सा
गायों की मृत्यु पर दंड की उठाई मांग
भाजपा विधायक टी राजा ने कहा है कि मैं नगर निगम कमिश्नर और भाजपा सरकार से निवेदन करता हूं कि ठंड की वजह से गाय कैसे मार सकती है, इसकी जांच होनी चाहिए। इसको लेकर जो भी व्यक्ति हो चाहे नगर निगम कारपोरेशन का अधिकारी हो। जिसकी वजह से गायों की मौतें हुई है उन्हें दंड मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें : भगवान श्रीराम का वंशज है टोंक के फुलेता ठिकाने का नरूका राजवंश
भजन लाल सरकार पर उठाए सवाल
तेलंगाना के चर्चित विधायक टी राजा ने कोटा जिले में सैंकड़ों गायों की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राजस्थान में जितनी भी गौशालाएं में हैं वहां पर किसी भी चीज की कमी हो तो उसें तुरंत पूरा करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हम हमारी गौमाताओं को बचा सकेंगे। गायों की मौत होने पर राज्य सरकार भी पाप की भागीदार बनती है। उन्होंने भजन लाल सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि इस चीज पर थोड़ा ध्यान दें और आने वाले समय में किसी भी गाय माता की मौत न हो।