प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज से: (Ayodhya Ram Mandir) श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान मंगलवार से आरंभ हो जाएगा और 21 जनवरी तक चलता रहेगा। रामलला की प्रतिमा 18 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित कर दी जाएगी।
10 से अधिक राज्यों में तीन दिन बारिश के आसार: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में 16-17 जनवरी व उत्तराखंड में 17-18 जनवरी को कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व पूर्वोत्तर के राज्यों में भी कुछ जगह बारिश की संभावना है।
ईरान ने इराक में घुसकर दागी बैलिस्टिक मिसाइल: ईरान के गार्ड्स ने कहा कि उन्होंने इराक के उत्तरी शहर एरिबल के पास स्थित इस्राइल की मोसाद एजेंसी पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। आंतकी समूहों आईएस की सभाओं को तबाह करने के लिए भी बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया।
ईडी के आठवें समन के बाद तैयार हुए हेमंत सोरेन: झारखंड सीएम सोरेन ने सोमवार रात बताया कि शनिवार को ईडी ने उन्हें आठवां समन जारी किया था। ईडी द्वारा भेजे गए पत्र में मुझे 16 से 20 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा गया है। मैं अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हूं।
यह भी पढ़े: हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी हैं प्रभु श्रीराम के वंशज, इस DNA रिपोर्ट में हुआ खुलासा
हिंद-प्रशांत में दबदबा चाहता है चीन: भारत के दक्षिणी छोर पर स्थित द्विपीय देश मालदीव रणनीतिक रूप से काफी अहम है। मालदीव हिंद महासागर के व्यस्ततम समुद्री मार्ग के किनारे पर स्थित है, जिसके जरिये चीन 80 प्रतिशत तेल का आयात करता है।
कर्नाटक के बल्लेबाज ने खेली ब्रायन लारा जैसी पारी: प्रखर चतुर्वेदी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस अंडर-19 प्रतियोगिता के फाइनल में मुंबई के खिलाफ नाबाद 404 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: 36 साल के रोहित ने लगातार 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीतने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे कप्तान बन गए हैं। हिटमैन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की है।
आंध्र-केरल के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी: पीएम मंगलवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं स्वापक अकादमी (एनएसीआईएन) के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़े: Amitabh Bachchan ने खरीदा अयोध्या में घर, सामने से होंगे RAM के दर्शन
जहाजों पर हमला गंभीर चिंता का विषय: भारत और ईरान के बीच चल रहे उच्च स्तरीय बैठकों की कड़ी में यहां पहुंचे जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत और ईरान दोनों ही पश्चिम एशिया की हाल की घटनाओं को लेकर चिंतित हैं और क्षेत्र में हिंसा और शत्रुता को और बढ़ने से रोकने के महत्व पर जोर दिया है।
ईडी ने पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को किया गिरफ्तार: कांग्रेस सरकार में वन मंत्री मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत को सोमवार शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वन घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम ने धर्मसोत को जांच के लिए बुलाया था।