जयपुर। अयोध्या में Ram Mandir की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है। इसको लेकर शानदार तैयारियां चल रही है। इसी बीच एक ऐसी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। यह तस्वीर भारतीय 500 रूपये के नोट की है जिस पर प्रभू श्रीराम की फोटो (Shri Ram Photo on Note) छपी है। इसको लेकर लोग कह रहे हैं कि मोदी सरकार अब नोटों पर मोहन दास कर्मचंद गांधी की जगह श्रीराम की फोटो छापेगी। हालांकि, इसको लेकर सरकार द्वारा कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन लोग जरूर चर्चा कर रहे हैं।
500 रुपए के नोट श्रीराम की फोटो (Shri Ram Photo on Note)
सोशल मडिया पर वायरल हुई भारतीय नोट की इस तस्वीर को लेकर कहा गया है कि मोदी सरकार ने 500 रुपए के नोट से लाल किला हटाकर अयोध्या के Ram Mandir की फोटो लगाने का फैसला किया है। वहीं, महात्मा गांधी की जगह भगवान श्रीराम की फोटो लगाई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर में 500 रूपये के नोट पर गांधी की जगह पर प्रभू श्रीराम की फोटो लगी हुई है, वहीं लाल किला के स्थान पर राम मंदिर की फोटो लगी है।
यह भी पढ़ें : नोटों पर गांधी नहीं राम की होगी तस्वीर, मार्केट में आया ये नया नोट
झूठ है नोट पर श्रीराम की फोटो वाली खबर
मोदी सरकार द्वारा 500 रूपये के नोट पर श्रीराम और राम मंदिर की तस्वीर (Shri Ram Photo on Rs 500 Note) लगाने का फैसला लेने वाली यह खबर भ्रामक है। RBI और भारत सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर ये ऐलान किया है कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है।
यह भी पढ़ें : हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी हैं प्रभु श्रीराम के वंशज, इस DNA रिपोर्ट में हुआ खुलासा
नोट पर श्रीराम की फोटो इसलिए नहीं छाप सकते
भारतीय नोटों श्रीराम की फोटो छापने को लेकर मचे इस बवाल के बीच कई लोगों ने अपनी अपनी राय दी है जिनमें कुछ ने ऐसा नोट नहीं छापने की वजहें बताई हैं। कुछ ने कहा कि भगवान की तस्वीर होगी तो इसका विरोध किया जाएगा क्योंकि श्रीराम की फोटो वाले नोट हर जगह जाएंगे तो वह सही नहीं होगा। भगवान श्रीराम की फोटो वाला नोट शराब के ठेके पर भी जाएगा, वहीं, जेब में भी रखा जाएगा तो मीट की दुकानों पर भी जाएगा। इस वजह से श्रीराम का अपमान होगा जो सही नहीं। फेसबुक पर RSS(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) नाम से एक फेसबुक पेज पर भी नोट वाली यह तस्वीर पोस्ट की गई है जिस पर लोगों ने अपने—अपने विचार रखें हैं जो इस प्रकार हैं—