कनाडा में छिपा है भारत का दुश्मन, 5वीं बार भारत विरोधी नारे लिख हिंदू मंदिरों को तोड़ा कनाडा के ओंटारियो में बुधवार की रात को हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई। इतना ही नहीं दिवारों पर भारत-मोदी विरोधी नारे भी लिखे गए। कनाडा में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर पुलिस ने 2 आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। कनाडा में एक साल में यह पांचवी बार घटना हुई है।
मोदी ने कहा – बीजेपी हनुमानजी से लेती है प्रेरणा, ऐसा कोई काम नहीं जो किया नहीं जा सकता
बुधवार रात 12 बजे 2 लोग ओंटारियों के विंसडर शहर के श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ करने लगे। उन्होनें मंदिर की दिवारों पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारे भी लिखे। इसके बारे में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से जानकारी मिली जिसमें 2 आरोपी इस घटना को अंजाम दे रहे है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन दोनों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
एपल सीईओ टिम कुक आ रहे हैं भारत, मोदी से भी होगी मुलाकात
जुलाई से अब तक पिछली चार घटनाएं
सबसे पहले कनाडा में नवंबर में इस तरह की वारदात सामने आई थी। जब ब्रैम्पटन शहर में हिंदू सभा मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी। उसके बाद 15 जनवरी को ब्रैम्पटन शहर में ही हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की गई। फिर 25 जनवरी को यहीं पर फिर से गौरी शंकर मंदिर में ऐसी घटना हुई। 30 जनवरी को भी कनाडा के मिसिसॉगा शहर के राम मंदिर में तोड़फोड़ के साथ भारत विरोधी नारे लिखे गए। 5 अप्रैल को हुई यह 5वीं घटना है।