FASTag KYC:अगर आप के पास कार है तो फास्टटैग सुविधा से तो आप वाकिफ ही होंगे। सड़कों पर टोल प्लाजा पर जमा होने वाली भीड़ को कम करने के लिए भारत सरकार ने यह FASTag प्रणाली लागू की थी। लेकिन अगर आपने अपने फास्टटैग की KYC कंपलीट नहीं की है तो 31 जनवरी के बाद यह किसी काम का नहीं रहेगा। फिर आपको कार से यात्रा करते हुए परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें:राजस्थान में वाहनों पर लगेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
क्या होगा 31 जनवरी के बाद?
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने बताया है कि 31 जनवरी के बाद KYC ना होने वाले FASTags को बैंकों द्वारा बंद कर दिया जाएगा। किसी भी असुविधा से बचने के लिए ऐसे यूजर्स को RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार फास्टैग के लिए KYC पूरा करना अनिवार्य होगा। तो अगर आप भी इस श्रेणी में आ रहे है तो आज ही अपना केवायसी कंपलीट करे।
यह भी पढ़ें:Ram Mandir से पहले भारत आ रही ये Royal Car, देखते ही रह जाएंगे हैरान
कैसे होगी KYC?
फास्टैग को घर बैठे अपडेट कराने के लिए आपको पोर्टल https://fastag.ihmcl.com पर जाना होगा। होमपेज पर दाएं तरफ लॉगइन का विकल्प होगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें। यदि पासवर्ड नहीं पता है तो कैप्चा डालकर ओटीपी पर जाएं। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। अब आगे की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद आपके FASTag का केवाईसी अपडेट हो जाएगा।