Hanuman Beniwal Boycott All party Meeting: राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र 19 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों की 18 जनवरी को बैठक होनी हैं। लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने इस बैठक से किनारा कर लिया है। पार्टी के संयोजक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने का एलान किया है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए है।
RPSC भंग करने की मांग
आरएलपी सुप्रीमो और खींवसर विधायक Hanuman Beniwal ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए RPSC भंग करने की मांग की है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 18 जनवरी (गुरूवार) को होने वाली सर्वदलीय बैठक के लिए उन्हें आमंत्रित किया है, लेकिन वह इस बैतहक का बहिष्कार करने का फैसला करते है। क्योंकि चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने RPSC भंग करने का वादा किया था।
बेनीवाल ने कहा बीजेपी की सरकार RPSC भंग करने का वादा कर सत्ता में आई है। लेकिन सरकार बनने के बाद वह इस मुद्दे पर खामोश हो गई है। हनुमान ने सरकार से RPSC को तत्काल प्रभाव से भंग करने की मांग की। उन्होंने कहा दुर्भाग्य की बात है कि पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार करके जेल मे जा चुका 'बाबूलाल कटारा' आज भी RPSC का सदस्य है। विभाग की वेबसाइट पर आज भी उसका सदस्य होना दर्शाया जा रहा है।
यह भी पढ़े: खतरे में हैं CM भजनलाल शर्मा की जान! इस खतरनाक शख्स ने किया धमकीभरा कॉल
खींवसर विधायक ने कहा –
"मेरा सरकार से सवाल है कि आरपीएससी को भंग कब करोगे? क्योंकि जिन अफसरों की फौज गहलोत-वसुंधरा के शासन को चला रही थी वही अधिकारी इस सरकार को भी चला रहे है।"
यह भी पढ़े: गरीबों का होगा मुफ्त इलाज, मोदी सरकार देगी 10 लाख रुपये
मेंस परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग
हनुमान बेनीवाल ने RAS Mains Exam की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा, “अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड में RAS की मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन RPSC के आगे सरकार बेबस नजर आ रही है। सरकार RAS मुख्य परीक्षा स्थगित करें।'