हैडलाइन पढ़कर आप भी चौंक गए होंगे। लेकिन पीने वालों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। दरअसल बीसलपुर पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से अब जयपुर में दो दिन बीसलपुर का पानी नहीं आयेगा। 18 जनवरी यानी आज शाम से कल तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान लीकेज को दुरुस्त किया जाएगा। कल शाम तक पाइप लाइन को ठीक करके सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े:Hanuman Beniwal ने 'भजनलाल सरकार' के खिलाफ खोला मोर्चा! लगाए गंभीर आरोप
बार बार पाइपलाइन लीकेज क्यों?
टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध से जयपुर के अलावा टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा जिले की प्यास बुझाई जाती है। ऐसे में बार बार होने वाले पाइप लाइन लीकेज पेयजल समस्या खड़ी कर देते है। कई बार पीएचईडी विभाग इस समस्या के बारे में सरकार को चेता चुका है। लेकिन फिलहाल इस समस्या का हल केवल पेजयल सप्लाई को शटडाउन करके ही निकाला जा रहा है।
यह भी पढ़े:निजी स्कूल संचालक ने की छात्रा के साथ अश्लील हरकत
जयपुर का खुद का बांध कब बनेगा?
राजधानी जयपुर के लगभग 5 लाख से भी ज्यादा घरों की प्यास बुझाने वाली बीसलपुर पाइपलाइन आये दिन लीकेज की समस्या से ग्रस्त है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राजस्थान की राजधानी की प्यास बुझाने के लिए अलग से एक बांध जयपुर में नहीं बनाया जाना चाहिए। वैसे बांध तो है रामगढ़ बांध, लेकिन काफी जर्जर हालत में। अगर सरकार रामगढ़ बांध को फिर से सही करवाके उसे लिफ्ट नहरों की मदद से भर सके तो जयपुर की पेयजल समस्या काफी हद तक दूर की जा सकती है। सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए।