Ayodhya Ram Mandir Latest Updates: अयोध्या राम जन्मभूमि पर 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हैं। इससे पहले अन्य छोटे-छोटे आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में आज गुरूवार (18 जनवरी) को संध्याकाल में तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास का कार्यक्रम हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 जनवरी को रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा में आगमन पहले से सुनिश्चित है।
मूर्ति की आंखों पर बांधी गई है पट्टी
राम मंदिर के उद्घाटन की जबरदस्त तैयारियों के साथ सात दिवसीय अनुष्ठान पिछले दिनों 16 जनवरी (मंगलवार) से प्रारंभ हो चुका हैं। इस दिन प्रायश्चित पूजा हुई और इसके बाद यजमान को सरयू स्नान कराया गया। साथ ही मूर्ति निर्माण स्थल का पूजन हुआ और चयनित मूर्ति का शुद्धीकरण भी हुआ।
फिलहाल रामलला की चयनित मूर्ति की आंखों पर पट्टी बांधी गई है। इस पट्टी को 22 जनवरी को खोला जाएगा। 17 जनवरी (बुधवार) को रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर में भ्रमण के बाद प्रवेश करवाया गया। प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान 'डॉ़ अनिल मिश्र' हैं, जोकि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य हैं।
यह भी पढ़े: Ram Mandir Countdown: प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का दूसरा दिन, आज परिसर में भ्रमण करेंगे रामलला
द्वादश अधिवास निम्नानुसार आयोजित होंगे
-16 जनवरी: प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन
-17 जनवरी: मूर्ति का परिसर प्रवेश
-18 जनवरी (सायं): तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास
-19 जनवरी (प्रातः): औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास
-19 जनवरी (सायं): धान्याधिवास
-20 जनवरी (प्रातः): शर्कराधिवास, फलाधिवास
-20 जनवरी (सायं): पुष्पाधिवास
-21 जनवरी (प्रातः): मध्याधिवास
-21 जनवरी (सायं): शय्याधिवास
यह भी पढ़े: जयपुर से अयोध्या Ram Mandir भेजे गए एक लाख लड्डू के पैकेट