22 जनवरी 2024 को क्या है यह हमें अब आपको बताने की ज़रूरत नहीं है। पूरा देश प्रभु श्रीराम के 500 सालों के वनवास की समाप्ति की खुशियां मना रहा है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आने वाले सोमवार को है। कई राज्यों ने 22 तारीख की सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी है। ऐसे में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अवकाश की मांग की है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर 22 जनवरी को सभी अदालतों में छुट्टी घोषित करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़े:घरों में रौशनी करके राम मंदिर की खुशी मनायेंगे मुस्लिम भाई
चिट्ठी में क्या लिखा है?
बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने सीजेआई को लिखे लेटर में राम मंदिर आयोजन के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला है। उन्होंने कहा कि बाकी लोगों की तरह अदालत के कर्मचारियों और वकीलों को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने का शुभ अवसर मिल सकेगा। वे लिखते हैं कि यह आयोजन देश भर के लाखों लोगों के लिए अत्यधिक धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, जो लंबे समय से प्रतीक्षित स्वप्न के सच होने और कानूनी कार्यवाही की सत्यता का प्रतीक है।
यह भी पढ़े:राम कल भी थे, आज भी हैं, कल भी रहेंगे-प्रभु तो अजर अमर हैं