जयपुर। आज के समय में ज्यादा लोग ऑनलाइन पेमेंट करते है। लेकिन फोन के जरिए पैसे भेजने के लिए सबसे जरूरी चीज इंटरनेट कनेक्शन होना है। क्योंकि यदि आपके फोन में यदि इंटरनेट है तो ही आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, जब इंटरनेट खत्म हो जाता है और अर्जेंट किसी को पेमेंट करना हो तो मुश्किल हो जाता है। लेकिन, चिंता करने की कोई जरूरत है नहीं क्योंकि आप बिना इंटरनेट के भी किसी दूसरे यूजर को पैसे भेज सकते हैं। जी हां, हम आपको बता रहे हैं बिना इंटरनेट भी आसानी से ऑनलाइन पेमेंट करने का तरीका। तो जानिए…
मोबाइल फोन के आविष्कारक मार्टिन कूपर ने दी ये चेतावनी, स्क्रीन देखने से पहले पढ़ें ये खबर
*99# नंबर करें यूज
इस नंबर के जरिए आप बिना इंटरनेट भी किसी को पेमेंट कर सकते हैं। यह सभी बैंकिंग सेवाओं के साथ आता है। इसमें 83 बैंक और 4 टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर शामिल हैं। इसमें कई भाषाओं मौजूद हैं। इसमें आप सिर्फ पैसे भेज नहीं सकते हैं बल्कि यूपीआई पिन बदल सकते हैं और यह भी चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितने पैसे हैं। चलिए जानते हैं कि यह तरीका काम कैसे करता है।
Cyber Fraud का शिकार होने पर ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत, बच जाएंगे आपके पैसे
ऐसे करें बिना इंटरनेट पेमेंट
– सबसे पहले *99# डायल करना होगा।
– यह नंबर डायल उसी फोन से करना है जो आपका बैंक के पास रजिस्टर्ड है।
– फिर आपको लैंग्वेज और बैंक का नाम दर्ज करना होगा।
– फिर उन सभी बैंक्स की लिस्ट सामने आ जाएगी जिससे आपके नंबर रजिस्टर्ड है।
– फिर आपको डेबिट कार्ड की जरूरत होगी। इसमें आपको एक्सपायरी डेट और कार्ड के आखिरी के 6 डिजिट नंबर डालने होंगे।
– फिर आप पेमेंट कर सकेंगे।
इसी हफ्ते आ रहा बृहस्पति ग्रह से प्रेरित OnePlus फोन, ये खूबियां देख हो जाएंगे दीवाने
ऐसे करें पेमेंट
– ऊपर वाला प्रोसेस करने के बाद आपको अपने फोन पर स्टार99हैश डायल करना होगा। फिर आपको 1 डायल करना होगा जो पैसे भेजने के लिए होता है।
– इसके बाद आपको कुछ विकल्प दिए जाएंगे जिसमें यूपीआई आईडी/फोन नंबर/बैंक अकाउंट नंबर शामिल होगा। यह आपको उस व्यक्ति का सेलेक्ट करना होगा जिसे आपको पैसे भेजने हैं।
– इसके बाद आपको पैसे एंटर करने होंगे और इसके बाद अपना UPI पिन दर्ज करना होगा।
– इसके बाद पेमेंट पूरा हो जाएगा। इस तरीके से आप मैक्सिमम 5 हजार रुपये भेज सकते हैं।