पूरे देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव का माहौल है। ऐसे में कल केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी घोषित की थी। राजस्थान में कल कैबिनेट की पहली बैठक हुई थी। लेकिन उसमें 22 जनवरी के अवकाश को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई थी। जिसके बाद से लोगों में निराशा छाई हुई थी। लेकिन भजनलाल सरकार ने देर शाम को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा करके लोगों के मुरझाये हुये चेहरों पर खुशी की लहर ला दी है।
यह भी पढ़े:मोदी भजनलाल हुए आमने-सामने, पूरे देश में छुट्टी तो राजस्थान में क्यों नहीं
पूरे देश में 22 जनवरी को आधी छुट्टी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने कल एक आदेश जारी करते हुए 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक का अवकाश घोषित किया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कल कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई थी। उसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई लेकिन 22 जनवरी की छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया। फिर देर शाम तक राज्य सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा करके लोगों को खुशी मनाने का मौका दे दिया है।
यह भी पढ़े:CM बनने के बाद से ही भजनलाल पर मंडराने लगा खतरा, जानें इसका कारण
बैंकों में भी रहेगी छुट्टी
केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी, 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा। इस उत्सव में सभी लोग भाग ले सकें, इसीलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी, 2024 को ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। खास बात है कि इस दिन बैंक, इंश्योरेंस कंपनियों में आधे दिन का अवकाश रहेगा।