जयपुर। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22जनवरी से राजकीय स्टेट कैंसर अस्पताल, जयपुर में निशुल्क श्याम रसोई शुरू की जा रही है। स्माईल स्प्रेडर्स ग्रुप की ओर से 22 जनवरी से राजकीय स्टेट कैंसर अस्पताल प्रताप नगर में श्री श्याम रसोई संचालित करने जा रहा है। यह रसोई स्टेट कैंसर अस्पताल में भर्ती मरीजों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाएगी।
यह भी पढ़ें : Ayodhya Mai Free Mai Rukne Ki Jagah : अयोध्या में यहां मिलेगा फ्री में रहना और खाना
श्याम रसोई का पोस्टर विमोचन
स्माईल स्प्रेडर्स ग्रुप के मैनेजिंग ट्रस्टी रवि शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन लोकेन्द्र सिंह नरूका, 15 वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे (प्रचारक के नाते में सीकर व भरतपुर विभाग प्रचारक), स्वदेशी जागरण मंच जयपुर प्रांत सह संयोजक एवं स्वावलंबी भारत अभियान जयपुर प्रांत समन्वयक ने किया।
प्रतिदिन 150 से 200 लोगों को मिलेगा भोजन
स्माईल स्प्रेडर्स ग्रुप युवा संस्कृति राजस्थान युवा छात्र संस्था के साथ मिलकर इससे पहले एसएमएस अस्पताल परिसर में स्थित मंदिर ठाकुर श्री रामचंद्र जी में भी राम जानकी रसोई संचालित कर रही है। श्री राम जानकी रसोई में प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे जरूरतमंद 150 से 200 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Ayodhya Mai Free Mai Rukne Ki Jagah : अयोध्या में यहां मिलेगा फ्री में रहना और खाना
जन सहयोग से शुरू हुई श्याम रसोई
यह रसोई लोगों के जन सहयोग से चल रही है। इसकी सफलता और उपयोगिता को देखते हुए स्माइल स्प्रेडर्स ग्रुप ने श्री श्याम रसोई का बीड़ा अपने कंधे पर उठाया है। इसमें भी काफी संख्या में लोगों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर स्माईल स्प्रेडर्स ग्रुप के मैनेजिंग ट्रस्टी रवि शर्मा,डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका,जितेंद्र मुण्डोतिया, शंकर लाल मौर्य आदि उपस्थित रहे।