साइबर ठगों (Cyber Frauds) के निशाने पर इन दिनों रामभक्त हैं। 22 जनवरी को अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya) में होने जा रहे राम मंदिर उद्घाटन समारोह (Ram Mandir Innaugration) को लेकर देश भर में दीपावली जैसा माहौल है। लोग राम के नाम पर जमकर कारोबार करने में लगे हुए हैं। ऐसे में साइबर ठगों ने भी नये नये तरीके खोज लिये हैं। कुछ दिन पहले लोगों के WhatsApp पर फर्जी Ram Mandir entry pass आ रहे थे। अब मशहूर ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर राम मंदिर प्रसाद (Fake Ram Mandir Prasad) के नाम पर फेक मिठाइयां बेचने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें:Ram Mandir के पास सस्ती जमीन खरीदने का मौका, जाने Ayodhya में प्रॉपर्टी के भाव
राम के नाम पर हो रही है ठगी
ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी Amazon पर इन दिनों राम मंदिर प्रसाद के नाम पर फेक मिठाइयां (Fake Ram Mandir Prasad) बिक रही हैं। मामला सामने आने पर सरकारी ऐजेंसी ने अमेजॉन (Amazon) को नोटिस जारी किया है। जिसके बाद अमेजॉन ने फेक राम मंदिर प्रसाद मिठाइयों (Fake Ram Mandir Prasad) को अपने प्लेटफॉर्म से फौरन हटा दिया है। साथ ही राम के नाम पर भ्रामक मिठाई (Fake Ram Mandir Prasad) बेचने वाले सेलर के खिलाफ भी कार्रवाई शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें:Ramji Most Download Photo : रामजी की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली फोटो, यहां से लें
राम मंदिर प्रसाद की आड़ में फर्जीवाड़ा
सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने राम मंदिर प्रसाद (Fake Ram Mandir Prasad) के नाम पर बेची जा रही फेक मिठाई को लेकर नोटिस जारी किया था। जिसके बाद ही अमेजॉन (Amazon) ने आनन फानन में इन मिठाइयों (Fake Ram Mandir Prasad) को वेबसाइट से हटाया और Seller के खिलाफ एक्शन लिया है। पूरा देश श्रीराम मंदिर की खुशियां मना रहा हैं, वही कुछ लोग इस महान आयोजन में भी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब तो भगवान श्रीराम ही कलयुग के इन साइबर असुरों (Cyber Frauds) का अंत कर सकते हैं।