जयपुर। गुजरात में एक ऐसी महिला भी जो वहां की शेरनी कहलाती हैं और अभी वो काफी चर्चा में हैं। दरअसल, गुजरात में गिर सोमनाथ के ऊना शहर में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली काजल हिन्दुस्तानी भी हैं। काजल पर आरोप है कि रामनवमी पर आयोजित एक कार्यक्रम में काजल ने भड़काऊ भाषण दिया था। इसके बाद ऊना में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी करने लगे।
माता हारी हैं दुनिया की सबसे खतरनाक जासूस, जानिए कैसे एक ही झटके में मरवा दिए 50000 सैनिक
हेट स्पीच का लगा आरोप
आपको बता दें कि काजल की स्पीच और इसके बाद हुए पत्थरबाजी के बाद से शहर में तनाव है। पुलिस और स्थानीय नेताओं ने पीस कमिटी की बैठक बुलाई। लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही संवेदनशील इलाके में झड़प हो गई। एसपी श्रीपाल शेशमा ने कहा, श्हमने दो एफआईआर दर्ज की है, एक काजल हिन्दुस्तानी के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर और दूसरा भीड़ के खिलाफ दंगा करने के आरोप में।
हर लड़की चाहती है अपने पार्टनर से ये 4 चीजें, मिल जाए तो जिंदगीभर देती हैं साथ
काजल ने बोली ऐसी बात
पुलिस के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित एक हिंदू सम्मेलन में एक राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बताने वाली काजल हिंदुस्तानी ने एक धार्मिक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया था, जिसके बाद से शहर में तनाव बढ़ गया है।
101 साल की बुजुर्ग महिला ने लंदन से ली डिग्री, ये 5 कारण बने ताकत
ये हैं काजल हिन्दुस्तानी
काजल हिंन्दुस्तानी का असली नाम काजल शिंगला है। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि उन्होंने राष्ट्रवादी रुख की वजह से अपना सरनेम हिन्दुस्तानी कर लिया। वो खुद को गुजरात की शेरनी भी कहती है। उनका कहना है कि वो भारतीय संस्कृति और धर्मों के बारे में जागरूकता फैला रही है। वो ये भी कहती है कि हिंदू मानवाधिकार के लिए भी काम कर रही है। काजल फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और क्लब हाउस जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर काफी सक्रिय है। कागजल का यह भी दावा है कि उन्होंने गुजरात में पाकिस्तानी हिंदुओं को बसाने में मदद की है। उन्होंने एक गांव को गोद लिया है। काजल अक्सर टीवी डिबेट्स में भी हिस्सा लेती हैं।