टेक्नोलॉजी के इस तिकड़मबाज दौर में ठगी करने नये नये तरीके खोजते रहते हैं। आपकी शक्ल किसी दूसरे के चेहरे पर चिपकाकर जो डीपफेक कलाकारी (Deepfake Videos) की जा रही हैं, वह आम आदमी से लेकर मशहूर हस्तियों को भी परेशानी में डाल रही है। मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो (Rashmika Mandana Deepfake Video) हाल ही में वायरल हुआ था। आज दिल्ली पुलिस (Delhi Police Special Cell) की स्पेशल सेल ने मुख्य आरोपी को धर दबोचा है।
यह भी पढ़ें:छात्रों ने खोजा Deepfake का तोड़, 20 सेकेंड में Video एक्सपोज
रश्मिका मंदाना का डीपफेक बनाने वाला गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने Deepfake Video बनाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को FIR दर्ज की थी। गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी कई तरह के साइबर ठगी (Cyber Fraud) के मामले दर्ज हो चुके हैं। इस खूखार दरिंदे ने न केवल रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो (Deepfake Videos) बनाया बल्कि कुछ दिन पहले एक बूढ़ी औरत को भी डिजिटली बंधक बनाया था।
यह भी पढ़ें:शोएब की बाहों में नई महबूबा को देखकर सानिया का हुआ बुरा हाल, देखें पूरा Video
क्या है डीपफेक वीडियो (Deepfake Videos)?
एक आधुनिक तकनीक जिसमें किसी भी व्यक्ति का चेहरा किसी दूसरे वीडियो पर लगाकर ठीक वैसे ही हावभाव के साथ पेश किया जाता है। यानी चेहरा आपका और वीडियो में बाकी भाव भंगिमाएं किसी दूसरे शख्स की। बिग बी और सचिन तेंदुलकर समेत कई मशहूर हस्तियां इस डीपफेक तकनीक (Deepfake Videos) को लेकर चिंता जाहिर कर चुकी हैं। फिलहाल भारत में इसके लिए कोई कानून नहीं है। आईटी एक्ट (IT Act) के तहत ही मुकदमा दर्ज किया जाता है। लेकिन जल्द ही भारत सरकार द्वारा डीपफेक को लेकर नियम कायदें जारी किये जा सकते हैं। ऑनलाइन अपराध (Cyber Crime) की दुनिया बड़ी तेजी से कदम बढ़ा रही है। हमें डिजिटल युग में फूंक फूंक कर क्लिक करना होगा।