प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ram Lala Pran Pratishtha) में देशभर से रामभक्त जुट रहे हैं। ऐसे में भारता की दिग्गज हस्तियां भी अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya) पहुंचने की तैयारी कर रही हैं। इनमें फिल्मी जगत की हस्तियों के साथ ही क्रिकेट और उद्योग जगत की नामी गिरामी हस्तियां भी होंगी। जैसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सुपर स्टार रजनीकांत सर, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अदाणी, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और किंग कोहली जैसी हस्तियां शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:राम लला प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या कड़ी सुरक्षा में, योगी भी आयेंगे
कौन कौनसे सितारें पहुंचेंगे अयोध्या?
खबर है कि राम मंदिर अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Lala Pran Pratishtha) में पूरे देश से वीआईपी का जमावड़ा लगने वाला है। बिग बी अमिताभ बच्चन निजी विमान से अयोध्या पहुंचेंगे। वे यहां एक 161 फीट के गुलाबी बलुआ पत्थर के मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे। इस कार्यक्रम में तेलुगू मेगास्टार प्रभास, अल्लू अर्जुन, जूनियर एटीआर, दक्षिण फिल्म जगत से दिग्गज सितारे चिरंजीवी और मोहनलाल भी शिरकत करेंगे। इनके अलावा मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर और प्रसून जोशी को भी सपरिवार बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें:Ram Mandir Ayodhya में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक, ये होगा नया रूट
उद्योग और खेल जगत की हस्तियां भी पहुंचेगी
उद्योग जगत से रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल, हिंदूजा समूह के अशोक हिंदूजा, विप्रो के अजीम प्रेमजी, नूसली वाडिया, टॉरेंट ग्रुप के संस्थापक सुधीर मेहता, जीएमआर समूह के जीएमआर राव और रियल एस्टेट दिग्गज निरंजन हीरानंदानी भी राम मंदिर अयोध्या (Ram Lala Pran Pratishtha) पहुंचेंगे। वही खेल जगत से विश्वनाथन आनंद, पीटी उषा, बाइचुंब भूटिया, कपिल देव, सुनील गावस्कर, महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, मल्लेश्वरी, देवेंद्र झंझाडिया, मिताली राज, साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और पुलेला गोपीचंद को भी (Ram Lala Pran Pratishtha) निमंत्रण भेजा गया है।