बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज ने मुशफिकुर रहीम ने इतिहास रचते हुए आयरलैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में 126 रन की तूफानी पारी खेली। इनका साथ शाकिब अल हसन ने 87 रन की पारी खेल कर दिया। इन दोनों की बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 369 रन बना लिए है। मुशफिकुर रहीम ने टेस्ट में 10वां शतक जड़ दिया है, और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
आयलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मुशफिकुर रहीम ने शतक लगाकर दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस से पहले अफगानिस्तान के रहमत शाह ने वर्ष 2019 में आयरलैंड के विरुद्ध 98 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के जैक लीच ने भी आयरलैंड के खिलाफ साल 2019 में टेस्ट में 92 रन की पारी खेल कर सबको अचंभित कर दिया था।
वहीं, अब मुशफिकुर ने शतक लगाकर आयरलैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर बनने का सौभाग्य प्राप्त कर लिया है। इसके साथ-साथ मुशफिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। बांग्लादेश के मोमिनल हक ने टेस्ट में 11 शतक लगाए हैं। वहीं, मुशफिकुर रहीम टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। मैच की बात करें तो आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहली पारी में आयरलैंड की टीम ने 214 रन बनाए थे जिसके बाद बांग्लादेश ने 369 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था। आयरलैंड पर बांग्लादेश ने 155 रनों की बढ़त बना दी थी।