राजस्थान में मार्च में ट्रायल होने के बाद वंदेभारत अप्रैल में अब यात्रियों के लिए शुरु होने जा रही है। राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी है कि अब उनके लिए दिल्ली दूर नहीं होगी। राजस्थान की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत 12 अप्रैल से शुरु हो रही है। आज इस ट्रेन का कॉमर्शियल रन का फाइन शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है। 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। खबरों के मुताबिक उद्घाटन के दिन इस ट्रेन का संचालन जयपुर से दिल्ली के बीच होगा।
8 अप्रैल 2023 Morning News की ताज़ा खबरे
इस सेमीहाइस्पीड ट्रेन का संचालन राजस्थान में अजमेर से दिल्ली के लिए किया जाएगा। यह देश की 14वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। इस ट्रेन के स्टॉपेज, यात्री किराया और ट्रेन का समय अभी तक तय नहीं किया गया है। आज इन सभी का शेड्यूल बनाया जा सकता है।
इस ट्रेन का अजमेर से दिल्ली के बीच 3 दिन का ट्रायल किया गया है। ट्रायल के दौरान इस ट्रेन की स्पीड 110 किमी प्रति घंटा रही थी। वंदे भारत ट्रेन एसी ट्रेन है जिसमें यात्रियों के लिए जीपीएस सिस्टम और वाईफाई जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना दौरे पर रहेंगे। वहां सिकंदराबाद रेल्वे स्टेशन से सिकंदराबाद से तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।