पीएम मोदी 8 अप्रैल को तेलंगाना के दौरे पर है। इस दौरान मोदी 11 हजार 300 करोड़ रुपए से भी अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आज ही के दिन सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह तेलंगाना में शुरु होने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। इससे 3 महीने पहले पीएम मोदी ने सिकंदराबाद -विशाखापत्तनम वंदे भारत लॉन्च की थी।
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को तेलंगाना दौरे के लिए जहां गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन बेगम हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने पहंचे। पीएम मोदी ने तेलंगाना में दूसरी वंदे भारत की लॉन्चिंग के अलावा रेलवे के अन्य 720 करोड़ रुपए की लागत के प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा 5 नेशनल हाइवे और 13 हजार 360 करोड़ रुपए की परियोजना की भी आधारशिला रखी।
खबरों के मुताबकि पीएम मोदी का पिछले 14 महीनों में तेलंगाना का यह पांचवां दौरा है। पांचों बार तेलंगाना मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव मोदी के साथ नहीं दिखे। पांचों बार सी. राव ने व्यस्त होने की बात कहकर पीएम मोदी के कार्यक्रम में आने की असमर्थता जताई।