जवाहर कला केंद्र की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन शनिवार से सोमवार तक किया जाएगा। तीन दिवसीय उत्सव का शुभारंभ शनिवार को गायत्री राठौड़, प्रमुख शासन सचिव, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार ने डूडल वॉल पर शुभकामना संदेश लिखकर किया। उन्होंने बच्चों के साथ केक काटकर सभी को बधाई दी। इस दौरान जेकेके की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत, क्यूरेटर अब्दुल लतीफ उस्ता समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कला अनुरागी मौजूद रहे। केन्द्र में कच्छी घोड़ी, शहनाई, कठपुतली, लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।
यहीं से कई कलाकारों को मिली पहचान:
इस दौरान गायत्री राठौड़ ने विभिन्न प्रदर्शनियों और कार्यशाला का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जेकेके देश का प्रमुख सांस्कृतिक केन्द्र बनकर उभरा है। कलाकारों ने यहां से शुरुआत कर अहम मुकाम हासिल किए हैं। प्रदेश की लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को उनसे जोड़ने वाली गतिविधियों का भी यहां आयोजन किया जा रहा है।
हर विधा के कलाकारों को यहां मंच प्रदान किया जाता है। उल्लेखनीय है कि स्थापना दिवस समारोह के तहत 8 से 10 अप्रैल तक जेकेके में विभिन्न कलात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।