कांग्रेस की गुटबाजी कहीं चुनावी समय में पार्टी को भारी न पड़ जाए। कांग्रेस के नेताओं के बीच झगड़ा सुलझने के बजाय बढ़ता ही नजर आ रहा है। पूर्व सीएम वसुंधरा के खिलाफ गहलोत के एक्शन नहीं लेने से पायलट नाराज हो गए और उन्होनें अनशन करने का ऐलान कर दिया। वहीं अब सीएम अशोक गहलोत ने पायलट के अनशन की खबर सुनते ही अपने NSUI के स्थापना दिवस कार्यक्रम में जाने के कार्यक्रम को भी कैंसल कर दिया है।
अध्यक्ष के हाथ से छूटी तो पायलट पर आ गिरी जलती मशाल, बीच में रोकना पड़ा जुलूस
पायलट ने 1 दिन के अनशन का किया ऐलान
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रविवार 9 अप्रैल को अपने सरकारी आवास पर प्रैस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इसी दौरान उन्होनें कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में कई घोटाले हुए थे जिनके खिलाफ कार्रवाई करने का हमने जनता से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वसुंधरा राजे सरकार में जितने भी भ्रष्टाचार हुए है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन मौजूदा सरकार ने अभी तक भी इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है। पायलट ने कहा कि मैनें सीएम गहलोत से भी शिकायत कर दी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसी के विरोध में 11 अप्रैल को अनशन करने वाला हूं।
देवेंद्र फडणवीस का कांग्रेस पर हमला कहा – राहुल गांधी भारत की राजनीतिक संस्कृति को दूषित कर रहे
गहलोत ने रद्द किया कार्यक्रम
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के एनएसयूआई के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन जैसे ही पायलट ने अनशन का ऐलान किया गहलोत ने उस कार्यक्रम में जाना कैंसल कर दिया। अब सीएम गहलोत इस प्रोग्राम में वर्चुअली शामिल होंगे।